नववर्ष के उपलक्ष्य पर NewsDog लाया है भारत की पहली ट्रिविया प्रतियोगिता! जिससे मिलता है आपको करोड़पति बनने का मौका !

By: Pinki Sat, 13 Jan 2018 6:13:34

नववर्ष के उपलक्ष्य पर NewsDog लाया है भारत की पहली ट्रिविया प्रतियोगिता! जिससे मिलता है आपको करोड़पति बनने का मौका !

अपने यूजर के लिए NewsDog फिर से एक नया फ़ीचर लाया है! इस नए फ़ीचर के साथ यूज़र तमाम विषयों के प्रति अपनी जानकारी व ज्ञान बढ़ा सकता है! इतना ही नहीं इसके साथ सभी यूज़र को मौका मिलता है प्रतिदिन धनराशि जीतने का!

NewsDog भारत का सबसे छोटा और लोकप्रिय न्यूज़ ऐप है! पिछले 2 वर्षो में 35 मिलियन से भी ज़्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड किया है और इसके हर नए फीचर्स की सराहना की है! एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति जैसा "ट्रिविया गेम" न्यूजडाॅग ने लाॅन्च किया है। इसके साथ NewsDog दे रहा है प्रतिदिन 50,000/- कमाने का मौका !

NewsDog मालामाल कांटेस्ट अब NewsDog ऐप में उपलब्ध है! NewsDog ऐप गूगल प्ले स्टोर से या नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें !

Download Link - http://ndog.co/s/UPAUPC/?t=1515838780018

क्या है ये NewsDog मालामाल काॅन्टेस्ट?

आप सभी भारत के मशहूर टेलिविज़न शो "कौन बनेगा करोड़पति से तो वाक़िफ़ ही होंगे ! ठीक उसी तरह इस काॅन्टेस्ट में पूछे जायेंगे 12 सवाल और इनाम मिलेगा 50,000/- रूपये तक!
सभी सवालों का सही जवाब देने पऱ आप बनेंगे विजेता! 50,000/- की धनराशि सभी विजेताओं में बराबर बाँट दी जाएगी! यह प्रतियोगिता प्रतिदिन 2 बार आयोजित की जाएगी!
तो मित्रो इंतज़ार किस बात का है! अभी डाउनलोड करें NewsDog ऐप और बढ़ाये अपनी जानकारी देश और दुनिया के बारें में! और हाँ मालामाल बनने का मौका ना गवाएं !

हमारी टीम को NewsDog ने यह खेल खेलने का अवसर दिया और हम बस यह ही बोलना चाहेंगे की यह खेल बहुत अमेजिंग है! बहुत सरल नियम और मनोहर विषयों पर जानकारियाँ, यही है गुरु-मंत्र NewsDog का ! NewsDog भारत का पहला न्यूज़ ऐप है जिसने ऐसा कोई खेल निकाला है अपने यूज़र के लिए ! नीचे हमने कुछ स्क्रीन-शॉट्स दिए है आपको इस खेल के जो हमे खेलने का मौका मिला!


खेल चालू होने के कुछ मिनट पूर्व ही आपको नोटिफिकेशन आ जाता है! ध्यान रखें की ऐप का नोटिफिकेशन चालू रखें वरना आप महत्वपूर्ण जानकारियाँ नहीं जान पाएंगे ! खेल चालू होने के पूर्व, एक आकर्षक महिला आपको खेल के सारे नियम की सारी जानकारियाँ देती है ताकि आप कुछ गलत ना करें और सबको बराबर का मौका मिले जीतने का ! ये महिला एक रोबोट है परन्तु किसी हीरोइन से कम आकर्षक नहीं है! पर यह आपके सारे सवाल खेल होने के पूर्व ही बड़ी सरलता से जवाब दे चुकी होंगी ! बेहद ही वास्तविक लगता है यह सब इस APP पर! खेल जीतने के लिए सारी जानकारियों को अच्छे तरह से जान ले ! उदाहरण के तौर पर , ‘Extra Life’ फ़ीचर. ‘Extra Life’ गलत जवाब देने पर भी आपको खेल में बने रहने का मौका देता है ! यह हुआ सभी को विजेता बनाने का पूरा मौका जो दे रहा है केवल NewsDog !


कैसे मिलेगी ये ‘Extra Life’?

बहुत ही सरल है ! अपने मित्रों को NewsDog App डाउनलोड करने के लिए आमंत्रित करें और अपना इनविटेशन कोड डालने को कहें ! यह करने के बाद आपको और आपके मित्र जिसने आपका इनविटेशन कोड डाला है , आप दोनों को मिलेंगे १ ‘Extra Life’ ! है ना एकदम सरल ! जितने दोस्त इनविटेशन कोड डालेंगे उतनी ‘Extra Lives’ मिलेगी आपको ! आप एक गेम में सिर्फ एक बार "Extra लाइफ" का उपयोग कर सकते है

सभी नियम बता देने बाद आप सीधा गेम स्क्रीन पर जाते है ! एक एक कर के 12 सवाल आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाए जाते है ! सही जवाब आपको अगले सवाल पर लेकर जाता है ! गलत जवाब आपको मौका देता है एक " एक्स्ट्रा लाइफ" को इस्तेमाल करने का ! तो भाई हम तो यही बोलेंगे ज्यादा से ज्यादा लोगो को आमंत्रित करें की ‘ज्यादा से ज्यादा "Extra Lives" हो आपके पास ! .
यही नहीं आप अपनी स्क्रीन पर देख सकते है की आपके साथ साथ कितने लोग यह गेम खेल रहे है ! कितने लोग सही जवाब दे रहे और कितने लोग Extra life " का उपयोग कर चुके है ! साथ ही साथ जिन आकर्षक महिला की हमने बात की है वह तोह है ही आपका साथ देने के लिए !

सभी 12 सवालों का सही जवाब देकर आप विजेता बन जायेंगे ! उसके पश्चात सभी विजेताओं में 50,000/- की धनराशि बाँट दे जाएगी !अगर केवल आप ही है वह जिसने सभी सवालों के सही जवाब दिए तो बस क्या बात है , आप ही हक़दार पूरे 50,000/- के !

NewsDog भारत में पहली न्यूज़ ऐप है जो की इस प्रकार का खेल आयोजित कर रही है ! इसका पूरा श्रेय जाता है उनकी टीम को जिन्होंने ऐसा मज़ेदार खेल हमारे लिए लाया है अपने ऐप पर !. चलिए जनाब अब इंतज़ार किस बात का ! डाउनलोड करिये NewsDog ऐप और चालू हो जाएये अपने ज्ञान की पुष्टि देने का और सात ही साथ माला माल बनने का सुनेहरा अवसर ’

CODE - Download Link - http://ndog.co/s/UPAUPC/?t=1515838780018

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com