पाकिस्तान : हिंदू मंदिर विध्वंस मामले में सरकार की बड़ी कारवाई, बर्खास्त किए गए 12 पुलिस अधिकारी

By: Ankur Thu, 14 Jan 2021 8:03:57

पाकिस्तान : हिंदू मंदिर विध्वंस मामले में सरकार की बड़ी कारवाई, बर्खास्त किए गए 12 पुलिस अधिकारी

बीते दिनों पाकिस्तान में एक हिन्दू मंदिर को विध्वंस किया गया था जिसमें वहां की सरकार और सुप्रीम कोर्ट में सख्ती दिखाई थी। इस मामले में अब सरकार ने कड़ी कारवाई करते हुए 12 पुलिस अधिकारीयों को बर्खास्त किया हैं। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने राज्य के एक हिंदू मंदिर की रक्षा में ‘लापरवाही’ बरतने के दोषी 12 पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। एक चरमपंथी इस्लामी पार्टी के सदस्यों के नेतृत्व में भीड़ ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित इस मंदिर में आग लगा दी थी।

33 पुलिस अधिकारी निलंबित

सरकार ने घटना के सिलसिले में 33 पुलिस अधिकारियों की एक साल की सेवा भी निलंबित कर दी है। खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले के तेरी गांव में 30 दिसंबर को भीड़ ने मंदिर पर हमला कर दिया था। इससे पहले ही हिंदू समुदाय के सदस्यों को दशकों पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय अधिकारियों से अनुमति मिली थी। भीड़ ने मंदिर के पुराने भवन के साथ ही नए निर्माण कार्यों को भी गिरा दिया।

कोहट क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक तैयब हाफिज चीमा ने घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (जांच प्रकोष्ठ) जहीर शाह को जांच अधिकारी नियुक्त किया था और एक सप्ताह के अंदर इस मामले में रिपोर्ट सौंपी गई, रिपोर्ट के आधार पर ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़े :

# गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार बांग्लादेश सेना भी करेगी मार्च, दिल्ली पहुंचे 122 जवान

# इस्राइल ने की सीरिया में भीषण बमबारी, दर्जनों लड़ाके हुए हताहत

# कोवीशील्ड क्या है और किसे नहीं लगवानी चाहिए ये वैक्सीन, जरुरी जानकारी

# दिल्‍ली में 18 जनवरी से खुल रहे स्‍कूल, सरकार के इस फैसले का पेरेंट्स ने किया स्वागत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com