बड़ी चूक : बाइडन के शपथ कार्यक्रम में मौजूद नेशनल गार्ड में 100 से 200 जवान कोरोना संक्रमित

By: Ankur Sat, 23 Jan 2021 8:40:15

बड़ी चूक : बाइडन के शपथ कार्यक्रम में मौजूद नेशनल गार्ड में 100 से 200 जवान कोरोना संक्रमित

20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा शपथ ग्रहण की गई थी। इस दौरान कार्यक्रम में हजारों सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए थे। इसमें बड़ी चूक सामने आई हैं क्योंकि नेशनल गार्ड में 100 से 200 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये खबर रायटर्स के हवाले से आई है।

संयुक्त राज्य अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने पद संभालते ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। बाइडन ने मास्क पहनने के नियमों को सख्त किया है और विदेशों से अमेरिका आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन करने का आदेश दिया है।

व्हाइट हाउस में 10 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए बाइडन ने कहा कि देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अगले महीने चार लाख से बढ़कर पांच लाख तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से बचने के लिए प्रभावी निर्णय लेना जरूरी है।

बाइडन ने कहा, हम इस समय एक राष्ट्रीय आपातकाल में हैं, और इस बार हम उसी के अनुसार व्यवहार करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जनता के उस भरोसे को एक बाख फिर कायम करना चाहते हैं जिसे अमेरिकी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में खो दिया था।

व्हाइट हाउस के नए कोविड-19 रिस्पॉन्स कोऑर्डिनेटर जेफ जाइंट्स ने ट्रंप प्रशासन �

ये भी पढ़े :

# नाइजीरिया पर मंडराया कोरोना की दूसरी लहर का कहर, हालात हुए भयावह

# पाकिस्तान : न्यूज चैनल ने की न्यायपालिका पर अपमानजनक टिप्पणी, निलंबित किया गया लाइसेंस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com