आगरा : बच्चों के विवाद में चले तमंचे, घायल अस्पताल में भर्ती, दहशत का माहौल

By: Ankur Sun, 20 Sept 2020 5:00:15

आगरा : बच्चों के विवाद में चले तमंचे, घायल अस्पताल में भर्ती, दहशत का माहौल

अक्सर बच्चों के विवाद बढ़कर बड़ों तक पहुंच जाते हैं और इन्हें संभालने की जिम्मेदारी उनपर आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ आगरा में थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में जहां बच्चों के विवाद में बड़ों ने तमंचे चला दिए। बच्चों के विवाद में पहले दोनों ओर से मारपीट हुई और फिर फायरिंग हुई। हनुमान नगर में दुकानदार पप्पू के बेटे रामलखन और उसके पड़ोसी राजू के बेटे श्लोक के बीच विवाद हुआ था। इसी बीच बड़े घर से बाहर निकल आए। दोनों ओर से मारपीट हो गई। राजू ने फायरिंग कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हनुमान नगर, थाना एत्माद्दौला निवासी पप्पू की घर के बाहर स्टेशन मार्ग पर परचून और अंडे की दुकान है। उसके घर के सामने ही राजू सविता का घर है। रविवार दोपहर दो बजे पप्पू का बेटा रामलखन (18) और राजू का बेटा श्लोक (14) घर के बाहर खड़े हुए थे। उनमें किसी बात पर गालीगलौज शुरू हो गई। रामलखन और श्लोक में मारपीट शुरू हो गई। दोनों की आवाज सुनकर घरवाले निकल आए। दोनों को लड़ता देखकर बड़े भी लड़ने लगे। ये भी पढ़ें एक्सक्लूसिव: मारुति वैन में एक साथ सात मरीजों का उपचार, कैमरा देखकर भागा चालक

रामलखन का आरोप है कि राजू घर से तमंचा निकाल लाया। उसने पिता पप्पू को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। गोली पप्पू के बाएं हाथ में कोहनी के पास लग गई। गोली मारने के बाद आरोपी राजू परिवार सहित फरार हो गया। सूचना पर थाना की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश की, लेकिन हाथ नहीं आ सका। थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक उदयवीर मलिक ने बताया जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# हैकर्स ने डाला कंपनी की फाइलों पर डाका, बदले में उसे मिले 33 करोड़ रुपये

# उत्तर प्रदेश : नाराज दामाद ने ससुर को पीट पीटकर मार डाला, किया था शराब देने से मना

# राजस्थान के 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू, 5 से ज्यादा लोगों के साथ खड़े होने पर रोक

# देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 53 लाख के पार, 24 घंटे में 92 हजार मरीज मिले, 1,149 की हुई मौत

# उत्तर प्रदेश : ससुर का डांटना बहु को नहीं आया पसंद, लहुलुहान कर की हत्या

# मध्यप्रदेश : दिल दहला देने वाला मामला, मां को थी बेटे की चाह, बेटी पैदा होने पर कर डाली टंकी में डुबाकर हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com