अजमेर : 2 घंटे की मशक्कत के बाद पटाखों की दुकान में लगी आग पर पाया गया काबू, धमाकों से गूंजता रहा इलाका

By: Ankur Fri, 23 Oct 2020 12:57:42

अजमेर : 2 घंटे की मशक्कत के बाद पटाखों की दुकान में लगी आग पर पाया गया काबू, धमाकों से गूंजता रहा इलाका

दिवाली आते ही पटाखे की दुकान सजने लगती हैं। लेकिन सावधानी नहीं बरती जाए तो हादसों का भी शिकार होना पड़ता हैं। ऐसी ही एक घटना घटित हुई अजमेर के केसरगंज स्थित पटाखे की दुकान में जहां शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। आग से पटाखे फटने लगे जिससे जोर के धमाकों से दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग किन कारों से लगी इसका पता अभी नहीं चला है।

शहर के केसरगंज स्थित एक पटाखे की दुकान में आग लग गई। आग से पटाखों में विस्फोट शुरू हो गया जिससे थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे आस-पास के लोग वहां एकत्र हो गए तथा दमकल को सूचना दी। सूचना पर क्लॉक टॉवर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची।

आग आस-पास की कपड़ों की दुकानों तक पहुंच गई। उनमें भी आग से कुछ नुकसान हुआ है जिसका पता लगाया जा रहा है। आग काबू नहीं आने पर दमकल की और गाड़ियां बुलवाईं गईं। दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : कब थमेगा यह अत्याचार, पड़ोसी ने किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

# बिहार में मोदी की पहली चुनावी रैली, बोले- 370 पलटने की बात करने वाले किस मुंह से मांग रहे वोट

# किसान आंदोलन के चलते पंजाब एवं हरियाणा में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों पर लगा ब्रेक, 4 नवंबर तक रद्द

# ऑनलाइन जुए में हारा 25 लाख, खुदकुशी से पहले लोगों को दिया ये संदेश

# मुंबई / नागपाड़ा के सिटी सेंटर मॉल में आग लगी, दो दमकलकर्मी घायल; 3500 लोगों को बगल की बिल्डिंग से बाहर निकाला गया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com