
दिवाली आते ही पटाखे की दुकान सजने लगती हैं। लेकिन सावधानी नहीं बरती जाए तो हादसों का भी शिकार होना पड़ता हैं। ऐसी ही एक घटना घटित हुई अजमेर के केसरगंज स्थित पटाखे की दुकान में जहां शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। आग से पटाखे फटने लगे जिससे जोर के धमाकों से दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग किन कारों से लगी इसका पता अभी नहीं चला है।
शहर के केसरगंज स्थित एक पटाखे की दुकान में आग लग गई। आग से पटाखों में विस्फोट शुरू हो गया जिससे थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे आस-पास के लोग वहां एकत्र हो गए तथा दमकल को सूचना दी। सूचना पर क्लॉक टॉवर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची।
आग आस-पास की कपड़ों की दुकानों तक पहुंच गई। उनमें भी आग से कुछ नुकसान हुआ है जिसका पता लगाया जा रहा है। आग काबू नहीं आने पर दमकल की और गाड़ियां बुलवाईं गईं। दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।














