क्या उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे PM मोदी-अमित शाह?, ममता-केजरीवाल ने बनाई दूरी

By: Pinki Wed, 27 Nov 2019 10:54:33

क्या उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे PM मोदी-अमित शाह?,  ममता-केजरीवाल ने बनाई दूरी

शिवसेना खानदान के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। परिवार का कोई पहला सदस्य सीएम की कुर्सी पर काबिज होगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है। शिवसेना ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भी भेजा है, लेकिन उसकी उम्मीदों को ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, शिवसेना चाहती थी कि जो विपक्ष जो एकता कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में दिखी थी वैसा ही कुछ महाराष्ट्र भी दिखे। लेकिन वो सफल होते नहीं दिख रहे हैं।

maharashtra,shiv sena,uddhav thackeray,oath ceremony,mamta banarjee,arvind kejriwal,sonia gandhi,shivaji park,news,news in hindi ,महाराष्ट्र,शिवसेना

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू जैसे नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। वहीं डीएमके चीफ एमके स्टालिन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।

वही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को निमंत्रण देने के लिए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे उनके आवास पर पहुंचे। आदित्य ठाकरे ने कहा हम सोनिया और राहुल गांधी को निमंत्रण देने और उनका आशीर्वाद लेने आए थे। आदित्य इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता देने के लिए उनके आवास पहुंचे।

maharashtra,shiv sena,uddhav thackeray,oath ceremony,mamta banarjee,arvind kejriwal,sonia gandhi,shivaji park,news,news in hindi ,महाराष्ट्र,शिवसेना

वही खबर है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है। हालाकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया था कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा जाएगा।

बता दे, गुरुवार शाम 6:40 बजे उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा, जो शिवसेना के लिए काफी मायने रखता है। शिवाजी पार्क में 6000 स्क्वायर फीट का मंच बनाया जाएगा, जिस पर 100 कुर्सियां लगाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि 20 LED लगाई जाएंगी, ताकि लोग जो शिवाजी पार्क के अंदर ना आ पाए वह भी इस समारोह को देख सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com