सिंधिया के BJP में शामिल होने पर कांग्रेस ने किया ट्वीट, लिखा - घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा

By: Pinki Wed, 11 Mar 2020 2:58:09

सिंधिया के BJP में शामिल होने पर कांग्रेस ने किया ट्वीट, लिखा  - घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा

कांग्रेस के बड़े चेहरे रहे 49 वर्षीय ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनकी दादी दिवंगत विजय राजे सिंधिया इसी पार्टी में थीं। ऐसी अटकले हैं कि सिंधिया को राज्यसभा का टिकट दिया जा सकता है और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, इस सियासी उठापठक के बीच प्रदेश कांग्रेस के एक ट्वीट ने नई हलचल मचा दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस से मोहभंग के बाद अब एमपी कांग्रेस की तरफ से बुधवार को किए गए ट्वीट में सिंधिया का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसकी पंक्तियों से साफ इशारा मिल रहा है। बता दें सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया- 'सम्मान-सौहार्द का, ये मंज़र न मिलेगा, घर छोड़ कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा। याद बहुत आयेंगे, रिश्तों के ये लम्बे बरस, साया जब वहाँ कोई, सर पर न मिलेगा। नफ़रत के झुंड में, आग तो मिलेगी बहुत, पर यहाँ जैसा कहीं, प्यार का दर न मिलेगा। घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा।'

कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण पार्टी के महासचिव एवं पूर्ववर्ती ग्वालियर राजघराने के वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया । मंगलवार सुबह जब पूरा देश होली का जश्न मना रहा था, तभी सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की।

बीजेपी में सिंधिया की एंट्री से नाराजगी

बता दे, सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से भाजपा में भी नाराजगी की खबरें आ रही हैं। खबर है कि मध्यप्रदेश भाजपा के बड़े नेता प्रभात झा इस फैसले से नाराज हैं और उन्होंने इस बारे में केंद्रीय आलाकमान को भी बता दिया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com