देखने को मिला रहा हैं कि दुष्कर्मी बेखौफ होते जा रहे हैं और उनकी दरिंदगी बढ़ती ही जा रही हैं। इसका एक मामला सामने आया राजस्थान जे जोधपुर से जहां रातानाडा थाना इलाके में रहने वाली एक युवती का अश्लील वीडियो बना युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, युवती जब गर्भवती हो गई तो उसके पांच माह के गर्भ का गर्भपात भी करवा दिया। युवती ने युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन रातानाडा पुलिस ने न तो युवती के बयान लिए और न ही मेडिकल करवाया गया।
मामले के अनुसार युवती की पहचान पवन मीणा से हुई थी। फिर वे दोनों दोस्त बन गए। एक दिन मौका पाकर पवन ने युवती को नशीली दवा पिला दी। फिर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती को गर्भवती होने का पता चला तो उसने पवन को बताया, जिस पर पवन ने युवती से शादी करने की बात कही। फिर लगातार युवती का यौन शोषण करता रहा। बाद में युवती का पांच माह का गर्भ भी जबरन गिरवा दिया।
युवती 27 अक्टूबर को रातानाडा थाने पहुंची और पवन मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने न तो युवती के बयान लिए और न ही मेडिकल करवाया। मामले को लेकर जब रातानाडा थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि चुनाव में ड्यूटी होने के चलते युवती के बयान व मेडिकल नहीं हो पाए। जल्द ही युवती के बयान व मेडिकल करवा लिए जाएंगे। वहीं दोषी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।