पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी: पति की हो चुकी है मौत, भोजपुरी फिल्मों का मिल चुका है ऑफर

By: Pinki Tue, 14 May 2019 10:19:28

पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी: पति की हो चुकी है मौत, भोजपुरी फिल्मों का मिल चुका है ऑफर

लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एक पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी की तस्वीरें वायरल हुई थीं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग महिला पोलिंग ऑफिसर की ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। फेसबुक से लेकर वाट्सएप पर आज हर कोई इस महिला के बारे में जानने के लिए इच्छुक है। मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले की रहने वाली इस महिला चुनाव अधिकारी का नाम रीना द्विवेदी है। इस महिला की रियल लाइफ में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए हैं। न्यूज18 से खास बातचीत में रीना ने अपनी जिंदगी के दर्द को साझा किया।

लखनऊ के पीडब्‍लूडी विभाग में कनिष्‍ठ सहायक के पद पर तैनात रीना द्विवेदी बताती हैं कि साल 2004 में उनकी शादी पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी। लेकिन 2013 में उनकी मौत हो गई। रीना के मुताबिक पति के मौत के बाद उनकी हिम्मत बिल्कुल टूट गई थी।

woman,polling,officer,yellow,saree,photo,viral,lok sabha,election,2019,uttar pradesh,news,news in hindi ,लोकसभा चुनाव,महिला पोलिंग ऑफिसर की फोटो वायरल

रीना ने बताया कि मुझे पति की जगह नौकरी मिली। आज मेरा बेटा 13 साल का है। रीना बताती हैं कि बचपन से मुझे अपने को फिट रहने का शौक था। यहीं कारण है कि मुझे फोटो सेशन करवाना अच्छा लगता है। वहीं मैं हमेशा ड्रेस कोड का सलेक्शन सोच समझकर करती हूं, जिससे मैं खूबसूरत नज़र आऊं। उन्होंने बताया कि इससे पहले वो कई बार अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं। रीना ने बताया कि मुझे भोजपुरी फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने मना कर दिया।

woman,polling,officer,yellow,saree,photo,viral,lok sabha,election,2019,uttar pradesh,news,news in hindi ,लोकसभा चुनाव,महिला पोलिंग ऑफिसर की फोटो वायरल

सोशल मीडिया में लाखों फैन फोलोइंग बना चुकीं रीना द्विवेदी कहती हैं कि अगर मुझे अब फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा तो उस पर विचार करूंगी। रीना द्विवेदी का कहना है कि वो हमेशा ऐसे ही तैयार होकर ऑफिस जाती हैं। तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्होंने कहा कि लोग उनके साथ सेल्फी खिंचा रहे हैं, दूर-दूर से फोन आ रहे हैं। कभी ये सब अच्छा भी लगता है लेकिन फिर उलझन भी हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं केवल अपना काम कर रही थी।

woman,polling,officer,yellow,saree,photo,viral,lok sabha,election,2019,uttar pradesh,news,news in hindi ,लोकसभा चुनाव,महिला पोलिंग ऑफिसर की फोटो वायरल

उन्होंने बताया कि मेरी मोहनलालगंज के नगराम पोलिंग बूथ में ड्यूटी थी। रीना ने कहा कि परिवार वाले इसे बेहद सकारात्मक तरीके से ले रहे हैं, वो कह रहे हैं कि बिटिया का नाम हुआ। रीना द्विवेदी ने ये भी बताया कि उनके बूथ पर 70 फीसदी वोटिंग हुई थी। भविष्य में सेलिब्रेटी बनने का सपना रखने वाली पीली साड़ी में महिला अधिकारी रीना द्विवेदी सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com