अमित शाह का देश को आश्वाशन - अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजो का है प्रयाप्त भंडार

By: Pinki Tue, 14 Apr 2020 2:24:49

अमित शाह का देश को आश्वाशन - अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजो का है प्रयाप्त भंडार

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजो का प्रयाप्त भंडार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।

शाह ने इसे लेकर कई ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आज जहां पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जनता ने इससे लड़ने में एक उदहारण प्रस्तुत किया है। सरकार द्वारा समय पर लिए गए सभी निर्णय और जनता की उसमें सहभागिता इसकी परिचायक हैं।'

दूसरे ट्वीट में लिखा, 'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कोविड-19 को फैलने से रोकने व इसको समाप्त करने के लिए देशभर में किये गए लॉकडाउन को तीन मई तक बढाने का निर्णय भारत और भारतवासियों के जीवन और उनकी रक्षा के लिए लिया गया निर्णय है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।'

गृह मंत्री ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'सभी प्रदेश सरकारें जिस प्रकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहीं हैं वह सचमुच प्रशंसनीय है। अब हमें इस समन्वय को और अधिक प्रगाढ़ करना है जिससे सभी नागरिक लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें और किसी भी नागरिक को जरुरत की चीजों की समस्या भी ना हो।'

शाह ने देश को आश्वस्त किया कि किसी भी देशवासी को परेशान होने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीज़ों का प्रयाप्त भंडार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूं कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें।'

सफाईकर्मियों के सहयोग को सराहते हुए शाह ने कहा कि इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसबल व सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है। इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है। सभी लोग दिशानिर्देशों का पालन कर इनका सहयोग करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com