WhatsApp को टक्कर देने आया बाबा रामदेव का मेैसेजिंग ऐप KIMBHO, जानें खासियत
By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 May 2018 8:11:40
बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ मिलकर सिम कार्ड लांच करने के बाद अब सोशल मीडिया की दुनिया में भी धमाल मचाने का पूरा मन बना लिया है। पतंजलि कम्यूनिकेशन ने व्हाट्सऐप और अन्य मेसैजिंग एप को टक्कर देने के लिए मैसेजिंग ऐप किम्भो (Kimbho) लॉन्च किया है।
फिलहाल KIMBHO ऐप के बारे में बाबा रामदेव या उनकी कंपनी की ओर से किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन आप KIMBHO ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है। आज ही इसे (30 मई) को अपडेट किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के डेवलेपर का एड्रेस भी पतंजलि आयुरर्वेद लिमिटेड डिपार्टमेंट ई-कॉमर्स, D-28 इंडस्ट्रियल एरिया, नियर इनकम टैक्स ऑफिस, हरिद्वार, उत्तराखंड, 249401 दिया गया है। इस ऐप को पतंजलि कंम्यूनिकेशन द्वारा लॉन्च किया है।
किम्भो ऐप में क्या है खास?
Kimbho के ऐप के फीचर्स की बात करें तो इसके जरिए व्हाट्सऐप की तरह वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा इस ऐप के यूजर्स रियल टाइम में टेक्स्ट, मैसेज, वीडियो, फोटो और ऑडियो क्लिप दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। इस ऐप में लोकेशन शेयरिंग का भी फीचर है। ऐप को लेकर दावा किया गया है कि यह ऐप पूरी तरह से सेफ है और इसमें ऐड नहीं दिखेंगे।