
उत्तर प्रदेश के बागपत में बीते दिनों सीमेंट व्यापारी प्रदीप आत्रेय की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था और उसके विरोध करने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब बागपत में फिर से रंगदारी का मामला सामने आया है। बड़ौत में एक लोहा व्यापारी का अपहरण करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

बड़ौत की खत्री गढ़ी निवासी लोहा व्यापारी आदेश जैन का महावीर मार्ग पर लोहे का गोदाम है। वह सोमवार सुबह घर से गोदाम पर जा रहे थे। इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद घर के मोबाइल पर फोन आया और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
परिजनों का कहना है कि रंगदारी के लिए अपहरण किया गया है। मोबाइल पर कॉल करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। घटना की जानकारी लगने पर मेरठ से आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे हैं। वहीं एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि मामले में छानबीन कराई जा रही है।














