कारगिल विजय दिवस: पाकिस्तान को जवाब देते हुए शहीद हुए थे 527 वीर योद्धा, जानें सिलसिलेवार पूरा घटनाक्रम

By: Ankur Tue, 23 July 2019 3:17:04

कारगिल विजय दिवस: पाकिस्तान को जवाब देते हुए शहीद हुए थे 527 वीर योद्धा, जानें सिलसिलेवार पूरा घटनाक्रम

26 जुलाई 1999 का दिन भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं क्योंकि उस दिन कारगिल युद्ध की समाप्ति हुई थी और भारत ने पाकिस्तान को उसकी धोखाधड़ी का मुंहतोड़ जवाब दिया था। लेकिन इस युद्ध में हमारे 527 वीर योद्धा शहीद हो गए थे जिनकी याद आज भी हर हिन्दुस्तानी के दिल में हैं। कारगिल की यह लड़ाई 18 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी। 74 दिन तक चले इस युद्ध की शुरुआत पकिस्तान की तरफ से 3 मई 1999 को ही कर डी गई थी। आज हम आपको इस युद्ध के पूरे घटनाक्रम की सिलसिलेवार जानकारी देने जा रहे हैं।

3 मई, 1999 : एक चरवाहे ने भारतीय सेना को कारगिल में पाकिस्तान सेना के घुसपैठ कर कब्जा जमा लेने की सूचनी दी।

martrys reply to pakistan,kargil vijay divas ,कारगिल विजय दिवस

5 मई : भारतीय सेना की पेट्रोलिंग टीम जानकारी लेने कारगिल पहुंची तो पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया और उनमें से 5 की हत्या कर दी।

9 मई : पाकिस्तानियों की गोलाबारी से भारतीय सेना का कारगिल में मौजूद गोला बारूद का स्टोर नष्ट हो गया।

10 मई : पहली बार लदाख का प्रवेश द्वार यानी द्रास, काकसार और मुश्कोह सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को देखा गया।

26 मई : भारतीय वायुसेना को कार्यवाही के लिए आदेश दिया गया।

27 मई : कार्यवाही में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मिग-27 और मिग-29 का भी इस्तेमाल किया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट नचिकेता को बंदी बना लिया।

martrys reply to pakistan,kargil vijay divas ,कारगिल विजय दिवस

28 मई : एक मिग-17 हैलीकॉप्टर पाकिस्तान द्वारा मार गिराया गया और चार भारतीय फौजी मरे गए।

1 जून : एनएच- 1A पर पकिस्तान द्वारा भरी गोलाबारी की गई।

5 जून : पाकिस्तानी रेंजर्स से मिले कागजातों को भारतीय सेना ने अखबारों के लिए जरी किया, जिसमें पाकिस्तानी रेंजर्स के मौजूद होने का जिक्र था।

6 जून : भारतीय सेना ने पूरी ताकत से जवाबी कार्यवाही शुरू कर दी।

9 जून : बाल्टिक क्षेत्र की 2 अग्रिम चौकियों पर भारतीय सेना ने फिर से कब्जा जमा लिया।

11 जून : भारत ने जनरल परवेज मुशर्रफ और आर्मी चीफ लेफ्टीनेंट जनरल अजीज खान से बातचीत का रिकॉर्डिंग जारी किया, जिससे जिक्र है कि इस घुसपैंठ में पाक आर्मी का हाथ है।

martrys reply to pakistan,kargil vijay divas ,कारगिल विजय दिवस

13 जून : भारतीय सेना ने द्रास सेक्टर में तोलिंग पर कब्जा कर लिया।

15 जून : अमेरिकी राष्ट्रपति बिल किलिंटन ने परवेज मुशर्रफ से फोन पर कहा कि वह अपनी फौजों को कारगिल सेक्टर से बहार बुला लें।

29 जून : भारतीय सेना ने टाइगर हिल के नजदीक दो महत्त्वपूर्ण चौकियों पोइंट 5060 और पोइंट 5100 को फिर से कब्जा लिया।

2 जुलाई : भारतीय सेना ने कारगिल पर तीन तरफ से हमला बोल दिया।

4 जुलाई : भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर पुनः कब्जा पा लिया।

5 जुलाई : भारतीय सेना ने द्रास सेक्टर पर पुनः कब्ज़ा किया। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने बिल किलिंटन को बताया कि वह कारगिल से अपनी सेना को हटा रहें है।

7 जुलाई : भारतीय सेना ने बटालिक में स्तिथ जुबर हिल पर कब्जा पा लिया।

11 जुलाई : पाकिस्तानी रेंजर्स ने बटालिक से भागना शुरू कर दिया।

14 जुलाई :
प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने ऑपरेशन विजय की जीत की घोषणा कर दी।

26 जुलाई : पीएम ने इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाए जाने का किया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com