2 डॉक्टर के झगड़े ने ली मासूम की जान, देखे विडियो
By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 Aug 2017 2:29:21
जब ऑपरेशन थिएटर में ही डॉक्टर झगड़ने लगे, और मरीज़ ऑपरेशन टेबल पर हो तो उस मरीज़ का भगवान् ही मालिक हो सकता है ऐसा ही एक मामला राजस्थान में जोधपुर जिले के उम्मेद हॉस्पिटल का है उम्मेद हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर (OT) में 2 डॉक्टर आपस में उलझ गए। इस दौरान प्रेग्नेंट लेडी की सिजेरियन डिलिवरी में देरी हुई। लिहाजा पैदा हुई नवजात बच्ची ने धड़कन (हार्ट बीट) धीमी होने की वजह से दम तोड़ दिया। मामला उम्मेद हॉस्पिटल का है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। हाईकोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए हॉस्पिटल से रिपोर्ट तलब की है।
ऑपरेशन थिएटर में ही किसी स्टाफ मेंबर ने मोबाइल से घटना का वीडियो भी बना लिया। इस वीडियो के वायरल होते ही अफरातफरी मच गई। मामला सामने आया तो राज्य सरकार के आदेश पर डॉ. अशोक नैनीवाल को एपीओ कर दिया गया, जबकि डाॅ. टाक पर एक्शन के लिए कार्मिक विभाग (personnel department) में फाइल भेजी गई है।
इस घटना ने शहर के डॉक्टर्स को चौंका दिया है। महात्मा गांधी हॉस्पिटल के डीन डॉ. पीसी व्यास बोले, "35 साल के करियर में मैंने ऐसी घटना ना देखी, ना सुनी। इससे मेडिकल प्रोफेशन के सम्मान को धक्का पहुंचा है। हमारे प्रोफेशन में हर हाल में सीनियर को इज्जत ही दी जाती है।