ईरान ने माना यूक्रेन के विमान पर दागी थीं TOR M-1 से दो मिसाइल

By: Pinki Wed, 22 Jan 2020 09:26:48

ईरान ने माना यूक्रेन के विमान पर दागी थीं TOR M-1 से दो मिसाइल

कासिम सुलेमानी को अमेरिका ने इराक की सरहद में एयरस्ट्राइक में मार गिराया था। सुलेमानी की मौत का बदला लेने की फिराक में ईरान ने 8 जनवरी के अंधेरे में अमेरिका पर हमले के चक्कर में तेहरान के पास यूक्रेन के उस यात्री विमान को ही निशाना बना दिया, जिसमें ज्यादातर यात्री ईरान के थे। विमान पर मिसाइलें दागी गईं, जिससे 176 लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद अमेरिका ने ईरान को ही जिम्मेदार ठहराया था। पहले ईरान आरोपों को नकारता रहा, लेकिन बाद में उसने माना कि यह हमला उनकी गलती से हुआ है। इसके बाद ईरान के अंदर ही गुस्सा देखने को मिला। अब जबकि इस हमले की जांच चल रही है, तो ईरान ने यह बात भी कबूल ली है कि विमान पर TOR M-1 से दो मिसाइल दागी गईं।

ukrain plane,iran,america,ukrainian boeing plane,javad zarif,iran us clash,iran airport,tehran airport,news,world news , यूक्रेन प्लेन क्रैश, ईरान यूक्रेन प्लेन, तेहरान एयरपोर्ट

TOR-M1 एक ऐसा मिसाइल सिस्टम है, जो जमीन से आसमान तक वार करता है। इसका इस्तेमाल आसमान में वार करने के लिए किया जाता है। ये रूसी तकनीक का बेहतर मिसाइल सिस्टम है, जो हर प्रकार की परिस्थिति में काम करता है। ईरान ने 2017 में रूस से 29 TOR M-1 खरीदे थे, जिसका इस्तेमाल यूक्रेनी विमान पर हमले के लिए किया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com