INTEX ने JIO के साथ की साझेदारी, 25 GB अधिक डेटा देने का ऐलान

By: Pinki Mon, 11 Sept 2017 6:24:43

INTEX ने JIO के साथ की साझेदारी, 25 GB अधिक डेटा देने का ऐलान

दिग्गज टेलीकॉम कम्पनी रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करने के बाद शुक्रवार को घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने अपने स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को लगभग 25 GB अधिक डेटा देने की घोषणा की। इस योजना के तहत, सभी इंटेक्स 4 जी स्मार्टफोन उपयोगकर्ता जियो कनेक्शन का उपयोग कर हर 4G रिचार्ज पर 5 GB अतिरिक्त डेटा प्राप्त करेंगे, जोकि सामान्य रूप से 309 रुपये या इससे अधिक के रिचार्ज पर मिलने वाले डेटा से ज्यादा है।

इंटेक्स टेक्नोलॉजीज, मोबाइल की निदेशक एवं बिजनेस हेड, निधी मार्कंडेय ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा एंड-टू-एंड आईपी नेटवर्क जियो और इंटेक्स के पैन-इंडिया मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का एक साथ आना उपभोक्ताओं के लिए एक खुशी की बात है। यह ऑफर अधिकतम पांच रिचार्ज तक के लिए सीमित है।

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने मंगलवार (29 अगस्त) को अपना किफायती स्मार्टफोन 'एक्वा स्टाइल 3' 4,299 रुपये में उतारा है। यह एक 4जी-वीओएलटीई नेटवर्क सक्षम स्मार्टफोन है, जिसमें 5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इंटेक्स टेक्नॉलजीज की उत्पाद प्रमुख इशिता बंसल ने एक बयान में कहा, " 'एक्वा स्टाइल 3' के साथ हमने अपना नवीनतम स्मार्टफोन बाजार में उतारा है, जो फीचर्स से समृद्ध है और उसकी डिजाइन चौंका देनेवाली है।"

इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 2,500 एमएएच की बैटरी है। यह एंड्रायड नूगा 7.0 ओएस पर चलता है। इसमें 5 MP का पिछला तथा अगला कैमरा है। इस स्मार्टफोन में शेंडर, क्यू आर कोड और गाना जैसे एप प्रीलोडेड आते हैं। यह खासतौर से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com