नए साल से रेल में सफर करना होगा महंगा, किराये में इतनी हो सकती है बढ़ोतरी!

By: Pinki Fri, 27 Dec 2019 04:31:01

 नए साल से रेल में सफर करना होगा महंगा, किराये में इतनी हो सकती  है बढ़ोतरी!

नए साल से रेलवे ने किराये में बढ़ोतरी की पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव का कहना है कि भारतीय रेल ने घटते राजस्व से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि किराये बढ़ोतरी पर अंतिम फैसला से पहले लंबी चर्चा की जरूरत होगी। वी के यादव का कहना है कि जहां किराया कम है, वहां बढ़ाया जाएगा और जहां किराया ज्यादा है वहां कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से यात्री किराये में बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि रेलवे का खर्च बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि माल भाड़े को रोड सेक्टर के अनुपात में तय किया जाएगा, जिससे रेलवे के माल ढुलाई किराये में कमी हो सकती है। रेलवे के मुताबिक मौजूदा किराये स्लैब को देखकर लगता है कि इन्हें तर्कसंगत बनाने की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्री किराये में 5 से 40 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। ट्रेन किराया सभी श्रेणियों और सभी गाड़ियों के लिए बढ़ाया जा सकता है। एसी कोच से लेकर साधारण डिब्बों और सबअर्बन ट्रेनों में भाड़ा बढ़ाया जा सकता है। खबरों के मुताबिक ट्रेन किराया बढ़ाने की हरी झंडी रेलवे को पीएमओ से मिल चुकी है। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

आपको बता दे, मिली जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रेलवे की यात्री किराये से आमदनी वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 155 करोड़ रुपये और माल ढुलाई से आय 3,901 करोड़ रुपये कम रही।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com