अनलॉक 1.0 का आगाज / मोदी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कर सकती है बड़ा ऐलान

By: Pinki Mon, 01 June 2020 10:54:31

अनलॉक 1.0 का आगाज / मोदी कैबिनेट की अहम बैठक आज,  कर सकती है बड़ा ऐलान

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भारत में लगातार तीसरे दिन भी 8 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, इसके साथ ही कुल संक्रमित लोगों की गिनती 1 लाख 90 हजार 609 हो गई है। रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 8750 मरीज सामने आए और 223 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है। लॉकडाउन के पांचवें चरण को सरकार ने तीन चरण में बांटा है और इसे अनलॉक-1 (Unlock-1) नाम दिया गया है। अनलॉक-1 के पहले दिन ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया। इस बीच खबर है कि मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) आज 11 बजे कोरोना वायरस को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच आज 11 बजे मोदी कैबिनेट अहम बैठक करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस ऐलान में कोरोना से जंग में कुछ जरूरी और ऐतिहासिक बदलाव किए जा सकते हैं। इसके साथ ही बैंक ​जाम और ऋण माफ़ी जैसे कुछ जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पहले ही 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज का ऐलान कर चुके हैं। ये 20 लाख करोड़ सूक्ष्म, लघु, मंझोले, उद्योग यानी MSME के लिए हैं। ये पैकेज उस श्रमिक, किसान के लिए है जो हर हालात, हर मौसम में दिन रात देशवासियों के लिए परिश्रम कर रहे हैं, ये ईमानदारी से टैक्स भरने वाले मध्यम वर्गीय लोगों के लिए है, उद्योग जगत के लिए है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com