अक्सर देखा जाता हैं कि राह चलते कई बार दूसरों से विवाद हो जाता हैं जो कि कई बार विक्राल रूप भी ले लेता हैं। ऐसी ही एक घटना घटित हुई सीकर में जहां महिला पुलिस थाने के सामने पकाैड़ी का ठेला लगाने वाले और टेंपाे चालक के बीच विवाद हाे गया। मारपीट में ठेले वाले ने टेंपाे चालक पर गर्म तेल से भरे झर से हमला कर घायल कर दिया। शरीर पर गर्म तेल और सिर पर झर की चाेट लगने से टेंपाे चालक बेहोश हो गया। माेहल्ला बिसातियान निवासी माेहम्मद बिलाल ने बताया कि महिला थाने के आगे बस रूकने पर वह सवारियां ले रहा।
सामने पकाैड़ी का ठेला खड़ा था। ठेले वाले ने गाली निकालते हुए टेंपो आगे खड़ा करने के लिए कहा। जवाब में ऑटो चालक ने भी गाली निकाली। ठेले वाले के साथ दाे और पकाैड़ी बेचने वाले आ गए और मारपीट शुरू कर दी। ठेले वाला गर्म तेल का भरा झर लेकर आया और उसके सिर पर वार किया।
गर्म तेल से उसका शरीर झुलस गया और सिर में चाेट लगने से खून बहने लगा ताे वह बेहाेश हाेकर वहीं गिर गया था। हाेश आने पर वह उधाेग नगर थाने पहुंचा। अज्ञात ठेले वाले के खिलाफ पुलिस काे शिकायत दी और घर वालाें ने उसकाे अस्पताल में भर्ती करा दिया। मारपीट के बाद पुलिस माैके पर पहुंची ताे ठेले वाला और उसके साथी फरार हाे चुके थे।