बड़बोले इमरान खान ने एक बार फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- भारत ने लोगों की आवाज को दबाया

By: Ankur Fri, 05 Feb 2021 5:58:21

बड़बोले इमरान खान ने एक बार फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- भारत ने लोगों की आवाज को दबाया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बड़बोलेपण के बारे में तो सभी जानते हैं जो बार-बार भारत पर उंगली उठाते हैं। इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि भारत ने पिछले सात दशकों में कश्मीर के लोगों की आवाज को दबाया है। मगर पाकिस्तान कश्मीर के लोगों का साथ देगा।

इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर को लेकर लगातार कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत जम्मू-कश्मीर के मसले का हल चाहता है। भारत को एक बार फिर गीदड़भभकी देते हुए इमरान ने कहा कि कश्मीर की नई पीढ़ी अपनी लड़ाई लड़ रही है और पाकिस्तान उनके साथ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी ओर से शांति के लिए दो कदम बढ़ाने के लिए तैयार है।

बता दें कि इमरान खान कई बार जम्मू-कश्मीर के मसले को उठा चुके हैं। उन्होंने देश में दिए अपने भाषणों और अंतरराष्ट्रीय मंच पर संबोधन के दौरान कश्मीर का जिक्र किया है। हालांकि उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ी है क्योंकि भारत ने साफ कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और ये चर्चा का विषय नहीं है।

इमरान खान ने ऐसे समय पर ये ट्वीट किए हैं जब हाल ही में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा ने अपने बयान से हर किसी को चौंका दिया था। बाजवा ने एक संबोधन में कहा था कि वक्त आ गया है कि क्षेत्र के सभी विवादों का शांतिपूर्ण तरीके से हल होना चाहिए, ताकि दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया जा सके।

ये भी पढ़े :

# उइगर महिलाओं ने खोला चीन का कच्चा चिट्ठा, कहा- योजनाबद्ध तरीके से होता है सामूहिक दुष्कर्म

# 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रभावी नहीं है चीन का सिनोफार्म टीका

# विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, 145 गरीब देशों को दिलाएगा कोरोना वैक्सीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com