सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र भेज मांगे गए पैसे, बिना साक्षात्कार सीधी ट्रेनिंग देने की बात

By: Ankur Tue, 13 Oct 2020 7:51:00

सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र भेज मांगे गए पैसे, बिना साक्षात्कार सीधी ट्रेनिंग देने की बात

सरकारी नौकरी की कई युवा चाहत रखते हैं जिसका फायदा उठाने के लिए कई लोग फर्जीवाड़ा करते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में जहां एक युवक को सरकारी नौकरी में नियुक्ति का एक फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर शातिरों ने एक दिन के भीतर 15 हजार की सिक्योरिटी राशि की मांग कर डाली। शक होने पर अभ्यर्थी और उसके परिजनों ने छानबीन की तो यह नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। युवक के पिता हंसराज पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत की।

युवक अभय शर्मा और उसके भाई नवीन गांव तरकेड़ी तहसील नादौन जिला हमीरपुर ने बताया कि भारत सरकार के कानून मंत्रालय की तरफ से अभय शर्मा के नाम पर एक नियुक्ति पत्र आया। इसमें डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में चपरासी, क्लर्क या चौकीदार पद के लिए उसका चयन होने की बात कही गई। अभय ने प्रदेश के तीन न्यायालयों में चपरासी के पदों के लिए आवेदन किया है, लेकिन उन्हें आए फर्जी नियुक्ति पत्र में साक्षात्कार या परीक्षा के बजाय केवल 15 दिन की ट्रेनिंग होने की बात कही गई।

ट्रेनिंग के लिए 15300 रुपये सिक्योरिटी राशि जमा करवाने की मांग नियुक्ति पत्र मिलने के 12 घंटों के भीतर की गई। नियुक्ति पत्र में 60 साल की उम्र तक नौकरी और पे बैंड भी दिया है। प्रदेश में ही नौकरी मिलने का लोभ भी दिया गया है। इस पर परिजनों को शक हुआ। छानबीन की तो यह पत्र फर्जी निकला। अभ्यर्थी ने कहा कि कोई और अभ्यर्थी इस झांसे में न आए। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि शिकायत मिली है, इस संबंध में छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# मेरठ : 30 लाख की लूट के लिए बदमाशों ने लिया पुलिस की वर्दी का सहारा, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

# उत्तरप्रदेश : बिहार चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश से भेजी जा रही शराब, तस्कर एंबुलेंस की ले रहे मदद

# सीकर : शराबी युवकों को टोकना बनी जान की आफत, पत्थरों से पीटकर कर दी 60 साल के व्यक्ति की हत्या

# जयपुर : पुलिस ने जब्त की 30 लाख की शराब, चावल के बीच छिपाकर गुजरात लेकर जा रहा था ट्रक

# उदयपुर : हुई 2 करोड़ रुपए की बड़ी लूट, बुजुर्ग को बंधक बना बदमाश डेढ़ घंटे तक करते रहे लूटपाट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com