हरियाणा के नारनौल में रहस्यमय ढंग से कई किलोमीटर तक फटी जमीन, देख लोगों के उड़े होश

By: Pinki Sat, 11 July 2020 11:05:58

हरियाणा के नारनौल में रहस्यमय ढंग से कई किलोमीटर तक फटी जमीन, देख लोगों के उड़े होश

हरियाणा के नारनौल में शनिवार सुबह लोगों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें कई किलोमीटर तक जमीन फटी दिखाई दी। दरअसल, नारनौल क्षेत्र के गांव खेड़ी कांटी में शनिवार को सोमेश्वर मन्दिर (सुम्मा जोहड़) के निकट से लगभग 3 किलोमीटर तक जमीन फटने की रहस्यमय घटना हुई है। लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। ज्यादातर लोग इसे अत्यधिक भूजल दोहन का परिणाम भी मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में हो रही इस तरह की घटनाएं किसी आपदा का पूर्व संकेत है। सरकार को इसकी गहराई में जाना चाहिए। लोगों का यह भी कहना है कि कुछ दिन पूर्व आए भूकंप के बाद ही दरार आई है। जिस जगह पर दरार आई है उस तरफ ग्रामीण अक्सर आते जाते नहीं है। शुक्रवार को कुछ बच्चे उस ओर गए थे, तब इस बात की जानकारी सामने आई।

जागरण की खबर के अनुसार, महेंद्रगढ़ जिले में इससे पूर्व एक दशक पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है, हालांकि अभी घटना का सही कारण पता नहीं लग पाया है। कुछ लोग इसे प्राकृतिक हलचल से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यहां से पेयजल लाइन दबाई गई थी और अब बारिश के कारण उसकी मिट्टी धंस गई है। ऐसे में यहां पर जमीन फटी हुई नजर आ रही है।

गौरतलब है कि लगभग एक दशक पूर्व खटोटी खुर्द की सीमा में डोहरकलां वाले रास्ते के सामने नारनौल सिंघाना मार्ग के नजदीक दोहन नदी तटबंध की तरफ भी जमीन फटने की घटना हुई थी। उसे अरावली की हलचल से भी जोड़कर देखा गया था।

mysterious cracked land in haryana,mysterious cracked land in rewari,rewari news,news ,हरियाणा

वहीं, जमीन फटने की असली वजह का खुलासा तो जांच के बाद ही सामने आएगा, हालाकि, जानकारों का मानना है कि दरार किसी भूगर्भीय हलचल का परिणाम है।

ये भी पढ़े :

# मुंबई में एक शॉपिंग सेंटर में लगी आग, रोबोट के जरिए काबू पाने की कोशिश

# अमेरिका / कोरोना की रफ्तार, अब तक का सबसे बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले 70 हजार से ज्यादा मरीज

# इस साल कोरोना वैक्सीन नहीं हो सकती तैयार

# बुरी खबर / देश में कोरोना के मामले 800000 के पार; अच्छी खबर / अब तक 5 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com