डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, MRI मशीन के अंदर ही भूल गए मरीज को और फिर हुआ कुछ ऐसा

By: Pinki Mon, 23 Sept 2019 4:22:47

डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, MRI मशीन के अंदर ही भूल गए मरीज को और फिर हुआ कुछ ऐसा

हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-6 के जनरल अस्पताल कर्मचारियों द्वारा एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। 22 सितंबर की शाम 59 साल के बुजुर्ग राम मेहर जब अपनी जांच करवाने अस्पताल आए तो डॉक्टरों ने उनको MRI मशीन में डाला लेकिन बाहर निकालना ही भूल गए। बुजुर्ग द्वारा इसकी शिकायत पंचकूला पुलिस में दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि यदि मैं 30 सेकंड और बाहर नहीं आता तो मेरी मौत निश्चित थी। मैं बाहर निकलने के लिए काफी जोर आजमाइश की लेकिन बेल्ट से बंधा होने के कारण वह मशीन से बाहर नहीं आ पाए। जब मशीन के भीतर सांस लेना दूभर हो गया तो मैंने आखिरी बार जोर लगाया और किसी तरह बेल्ट खुल गई और मैं बाहर आ सका।

आजतक की खबर के अनुसार पीड़ित ने सरकारी कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही की शिकायत हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, डीजी हेल्थ डॉ। सूरजभान कंबोज, सेक्टर-5 पुलिस थाने में दी है। पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजीव मिगलानी ने कहा कि उनको राम मेहर की तरफ से एक शिकायत प्राप्त हुई है मामले की क्योंकि अभी विभागीय जांच जारी है और जैसे ही विभाग की जांच पूरी होगी उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

mri machine,haryana,panchkula news,panchkula sector 6,news,news in hindi ,एमआरआई सेंटर, सीटी स्कैन

क्या कहना है अस्पताल प्रबंधन का?

वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि टेक्नीशियन ने ही मरीज को बाहर निकाला, सीसीटीवी फुटेज चैक करवा रहे हैं। सेंटर इंचार्ज अमित खोखर ने बताया मैंने टेक्नीशियन से बात की है, पेशेंट का 20 मिनट का स्कैन था, टेक्नीशियन को लास्ट 3 मिनट का सीक्वेंस लेना था, आखिरी के 2 मिनट रह गए थे। मरीज को पैनिक क्रिएट हुआ और वह हिलने लग गया था। उन्हें हिलने के लिए मना किया था। टेक्नीशियन दूसरे सिस्टम में नोट्स चढ़ा रहा था, जब एक मिनट रह गया था तो टेक्नीशियन ने देखा मरीज आधा बाहर आ गया था। टेक्नीशियन ने ही मरीज को बाहर निकाला।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com