गुजरात चुनाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती में वोट डाला, लोगों ने किया उनका अभिनंदन

By: Priyanka Maheshwari Thu, 14 Dec 2017 1:32:42

गुजरात चुनाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती में वोट डाला, लोगों ने किया उनका अभिनंदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साबरमती के राणिप में मतदान केंद्र के बाहर भारी भीड़ जमा थी।

मोदी साबरमती क्षेत्र के निशान हाईस्कूल में अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। उन्हें अन्य मतदाताओं के साथ बातचीत करते भी देखा गया।

मोदी जैसे ही वोट करके मतदान केंद्र से बाहर निकले, लोगों ने उनका अभिनंदन किया। मोदी ने वोट डालने के बाद भीड़ को अपनी स्याही लगी हुई उंगली दिखाई।

प्रधानमंत्री भीड़ के बीच से निकलकर अपनी कार तक पहुंचे और फिर रवाना हो गए।

बता दे, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नौसेना को देश को स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली स्वदेशी पनडुब्बी आईएनएस कलवरी समर्पित की। यह 17 वर्ष से अधिक समय के बाद भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली पहली पारंपरिक पनडुब्बी है। नौसेना के पनडुब्बी बेड़े ने 2017 में ही अपनी स्वर्ण जयंती मनाई थी। मझगांव डॉकयॉर्ड लिमिटेड ने अपनी परियोजना 75 के तहत अत्याधुनिक विशेषताओं वाली इस पनडु़ब्बी का निर्माण किया है। फ्रांस की डीसीएनएस ने इसमें तकनीकी सहयोग किया है। इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे, भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जीग्लर और नौसेना प्रमुख सुनील लांबा सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com