22 दिसंबर को GST काउंसिल की बैठक में ये चीजें हो सकती हैं सस्ती, लिस्ट

By: Pinki Thu, 20 Dec 2018 2:07:44

22 दिसंबर को GST काउंसिल की बैठक में ये चीजें हो सकती हैं सस्ती, लिस्ट

22 दिसंबर शनिवार को होने वाली जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में आधा दर्जन चीजों पर टैक्स घटाने का फैसला लिया जा सकता है। CNBC आवाज़ की खबर के अनुसार गाड़ियों के टायर, सीमेंट जैसी चीजों पर दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी तक आ सकती है। फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय ने अचार, टमाटर प्यूरी जैसी चीजों पर जीएसटी हटाने का प्रस्ताव रखा है। मंत्रालय का कहना है कि उन चीजों पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा जो खाने के सीधे इस्तेमाल में नहीं आती हैं। प्राइमरी प्रोसेस्ड फूड को फार्म प्रोडक्ट माना जाएगा। अब कटे आम, टमाटर पल्प, आइस्ड फिश, डीहाइड्रेटेड प्याज, लहसुन पर जीएसटी हट सकता है। अभी इन प्रोडेक्ट पर 12-18 फीसदी टैक्स लगता है।

बता दें कि इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि जल्द 99% सामान को जीएसटी के 18 फीसदी वाले दायरे में लाने की योजना है। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें ही 28% GST दायरे में रहेंगी, बाकी चीजें 18% या उससे कम GST दायरे में रहेंगी।

यह चीजें होंगी सस्ती

- गाड़ियों के टायर समेत करीब आधा दर्जन सामानों पर जीएसटी की दरें घट सकती हैं।

- अभी साइकिल छोड़ सभी टायर पर 28 फीसदी लागू है।

- सूत्रों के मुताबिक टायर पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है।

- ई-रिक्शा के टायर पर जीएसटी 5 फीसदी हो सकता है।

- एसी और सीमेंट पर भी जीएसटी की दर घट सकती है।

- सीमेंट पर जीएसटी दरें 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी पर आ सकती है।

- इस बैठक में घरों पर भी जीएसटी घटाने पर चर्चा हो सकती है।

- इसके अलावा टीवी, कंप्यूटर पर भी जीएसटी घट सकता है।

- सूत्रों के मुताबिक जीएसटी की दरें घटाने वाले आइटम की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com