देखिए जेंडर चेंज करवाकर गौरी अरोड़ा बने गौरव के फोटोज
By: Abhishek Sharma Fri, 31 Mar 2017 3:37:44
स्पिलिट्सविला 2015 के प्रतियोगी रहे गौरव अरोरा ने अपना जेंडर
ट्रांसफॉर्म करवाकर खुदको एक लड़की बनवा लिया है।इनका नाम भी अब गौरव से
गौरी अरोरा हो गया है। स्प्लिट्सविला से पहले की जिंदगी के बारे में बताते
हुए वो कहते हैं की अंदर से वो हमेशा ही लड़की थे पर समाज और परिवार के डर
से कभी खुल कर सामने नहीं आये।
जब उन्होंने जेंडर चेंज करवाने
के अपने फैसले के बारे में बताया तो लोग उन पर हँसते थे कोई उनके साथ खड़ा
नहीं हुआ। वाकई ये फैसला काफी हौसले से भरा था।
गौरी बताती हैं कि वो पुरुषो प्रति आकर्षित रहती थीं
लेकिन स्प्लिट्सविला के बाद उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाने का फैसला कर
लिया।
गौरी अरोरा ने अपने कई फोटोज सोशल मीडिया पर डाले हैं। इन फोटोज में वो काफी सुंदर लग रही हैं। इन फोटोज को देखकर आप भी एक बारगी तो सोच में पड़ जायेंगे।