Google ने लॉन्च किया Pixel 2 और Pixel 2 XL, बिक्री 1 नवंबर से होगी शुरू

By: Priyanka Maheshwari Thu, 05 Oct 2017 6:46:22

Google ने लॉन्च किया Pixel 2 और Pixel 2 XL, बिक्री 1 नवंबर से होगी शुरू

Google ने आज अपने सेकंड जेनरेशन पिक्सल स्मार्टफोन्स Pixel 2 और Pixel 2 XL को लॉन्च कर दिया है Pixel 2 अपने पिछले मॉडल की तरह ही नजर आ रहा है जबकि Pixel 2 XL में कुछ बदलाव किए गए हैं इसके डिस्प्ले को 5.5 इंच से बढ़ाकर 6 इंच किया गया है इसे हम परफेक्ट एज-टू-एज लुक फोन तो नहीं कह सकते लेकिन टॉप और बॉटम में बेजल को ट्रिम किया गया है।

गूगल ने Pixel 2 और Pixel 2 XL की भारत में कीमतों का ऐलान किया है Google Pixel 2 की शुरुआती कीमत 61,000 रुपये होगी इसमें आपको 64GB वैरिएंट मिलेगा जबकि 128GB वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये है इसके बड़े वैरिएंट यानी Google Pixel 2 XL के 64GB वैरिएंट की कीमत 73,000 रुपये होगी जबकि इसका 128GB वैरिएंट 83,000 रुपये का मिलेगा।

भारत में इन स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग 26 अक्टूबर से शुरू होगी और इसकी बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि Pixel 2 XL की बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगी दोनों स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे लेकिन इसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।

वहीं Pixel 2 में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसके बेजल भी मोटे हैं दोनों स्मार्टफोन्स के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है साथ ही पिक्सल के कैमरों को भी पहले से बेहतर बनाया गया है।
दोनों ही स्मार्टफोन Active Edge को भी सपोर्ट करते हैं यानी फोन के साइड को स्क्विज़ करने से कई तरह के टास्क किए जा सकते हैं। बॉय डिफाल्ट ये गूगल असिस्टेंट लॉन्च करता है और फोन को साइलेंट मोड पर कर देता है इसी तरह का फंक्शन HTC U11 में भी दिया गया था।

पिक्सल कैमरा में ऑगमेंटेड रिएलिटी फीचर सपोर्ट भी दिया गया है जिसमें AR स्टिकर भी शामिल है यानी आप 3D कैरेक्टर्स और इमोजी को फोटो और वीडियो में जोड़ सकते हैं और किसी सीन को कैप्चर करते वक्त उन्हें आसपास मूव करते देख सकते हैं।

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही दोनों में फ्रंट फेसिंग स्टिरियो स्पीकर्स के साथ OLED डिस्प्ले भी दिया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com