
परीक्षाओं में हमेशा से ही कई घपलेबाजी होने का डर बना रहता हैं। इसी के तहत कारवाई करते हुए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और आतंकवाद निरोधक दस्ते की टीम ने उदयपुर में आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा में 4 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया हैं। परीक्षा मंगलवार को उदयपुर में आयोजित कि गई थी। टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन्हें बीएन कॉलेज से धर दबोचा।
जोधपुर से आए थे फर्जी अभ्यर्थी
उदयपुर में मंगलवार को आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती परीक्षा में वैसे तो डूंगरपुर के अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन चार लाख रुपए की एवज में जोधपुर के फर्जी अभ्यर्थी उदयपुर परीक्षा देने पहुंचे थे। जिसकी सूचना एसओजी और एटीएस की टीम को मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद संयुक्त कार्रवाई करते हुए एसओजी और एटीएस की टीम ने चार फर्जी अभ्यार्थियों समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की सजगता से पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी
हाल ही में राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। पुलिस द्वारा इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई इंतजाम किए गए थे। ऐसे में राजधानी जयपुर को छोड़ फर्जी अभ्यार्थियों का कोई अन्य मामला राजस्थान में सामने नहीं आया था। तभी से पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह सजग था और इसी सजगता के चलते पुलिस को कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों की सूचना मिली। इसी सूचना के आधार पर आज एसओजी और एटीएस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।














