जोधपुर के गड़ा गांव की एक ढाणी में भीषण नजारा देखने को मिला जिसमें एक झोपड़े में आग लग गई और सामान जलने लग गया। आग ने विक्राल रूप तब ले लिया जब गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। इससे एक किमी तक आवाज से लोग सहम गए। प्रत्यक्षदर्शी नखतसिंह ने बताया का केशवनाथ जोगी की ढाणी में शनिवार को दोपहर सवा एक बजे झोपड़े में आग लग गई। तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटा इससे आग और बेकाबू हो गई।
परिवार के सभी सदस्य धीरपुरा स्थित ट्यूबेल पर मजदूरी पर गए हुए थे। पड़ोस के लोगों ने आग देखकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। 2:30 बजे के बाद ग्रामीणों ने रेत डाल कर आग बुझाई। पड़ोसियों की सूचना पर कैशवनाथ व परिवार के लोग घर पहुंचे तो सब कुछ स्वाह हो चुका था। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से मुआवजा राशि दिलाने की मांग की।