प्रदेश में नकली शराब को लेकर कई शिकायतें सामने आती हैं। ऐसे में पुलिस ने नदबई क्षेत्र में अवैध शराब की कार्रवाई कर नकली अवैध शराब, स्प्रिट तथा शराब बनाने के उपकरण सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लखनपुर थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ग्रामीण सीओ हरीराम मीणा के नेतृत्व में लखनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई की।
थाना प्रभारी ने बताया मुखबिर से सूचना मिली गांव होंता में एक व्यक्ति अवैध शराब बनाने का कार्य करता है। जिस पर पुलिस मय जाब्ते के गांव होंता मुखबिर द्वारा बताई जगह पर पहुंची। जहां से पुलिस ने कार्रवाई कर होंता निवासी आरोपी धर्मवीर पुत्र बच्चू जाट को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के बाड़े से 120 पव्वे एक कट्टे में भरे हुए थे। प्लास्टिक की नीले रंग की 6 केन स्प्रिट से बनी शराब 245 लीटर एवं खाली प्लास्टिक के पव्वों पर लगाने के ढक्कन, लेवर, खाली केन एवं नकली अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण जब्त किए है।