एक रात की दुल्हन, पैसों के लिए फंसाती थी कुवारों को, गिरफ्तार

By: Pinki Tue, 24 Dec 2019 3:31:00

एक रात की दुल्हन, पैसों के लिए फंसाती थी कुवारों को, गिरफ्तार

राजस्थान के भरतपुर के चिकसाना क्षेत्र के गांव हथैनी में 8 नवंबर 2019 को दो सगे भाई नाहर सिंह व रमेश सिंह की शादी दो सगी बहनों सीमा व शिवानी के साथ हुई थी मगर शादी के महज 5 दिन बाद यानी 13 नवंबर की देर रात को ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद घर में रखे सभी सोने के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई थी। अब पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को काफी मशक्कत के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर ल‍िया है। लुटेरी दुल्हन पहले से ही शादीशुदा न‍िकली। वह फर्जी दुल्हन बनकर कुंवारे लड़कों के साथ शादी कर वह दूसरे दिन घर से सोने के जेवरात लेकर फरार हो जाती थी।

पुलिस का कहना है कि शादी कराने के नाम पर कुंवारे लड़कों को यह गैंग अपने जाल में फंसाता है, फिर गैंग की महिलाओं से उनकी शादी कराती है और शादी के दूसरी रात को ही ये फर्जी दुल्हनें घर से नकदी व सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो जातीं है। जिन युवाओं की शादी नहीं होती है वे ज्यादातर इस तरह की गैंग के झांसे में आ जाते है और बिहार, उत्तर प्रदेश के ठग गैंग के जाल में फंसकर शादी कर लेते हैं। जहां शादी के कुछ दिन बाद ही दुल्हनें सारा सामान व नकदी लेकर फरार हो जाती हैं जो इस ठग गैंग की कमाई का माध्यम है।

आपको बता दे, गिरफ्तार फर्जी दुल्हन अंजली (30) उर्फ सीमा उर्फ ममता, त्रिलोकसिंह की पत्नी है जो हर‍ियाणा के बल्लभगढ़ ज‍िले में भगतसिंह कॉलोनी में रहती थी। पुलिस ने इस महिला को बरेली से गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दुल्हन बनी थी और शादी के बाद रात को जेवरात चोरी कर फरार हो गई थी।

फर्जी दुल्हन ममता ने बताया क‍ि वह काफी गरीब है और अपने दो बच्चों की पढ़ाई की स्कूल की फीस भी नहीं भर पाती, इसलिए वह एक गैंग के झांसे में आ गई और उनके कहने पर वह फर्जी दुल्हन बन गई। फिर शादी के बाद सामान को चोरी कर गैंग के मुखिया को दे दिया जिसके बाद उसको 24 हजार रुपये मिले थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com