कोरोना को लेकर एक्सपर्ट की चेतावनी- वैक्सीन से भी पूरी तरह खत्म नहीं होगा वायरस

By: Pinki Tue, 20 Oct 2020 08:41:45

कोरोना को लेकर एक्सपर्ट की चेतावनी- वैक्सीन से भी पूरी तरह खत्म नहीं होगा वायरस

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 करोड़ से ज्यादा हो गया है। इनमें अब तक 3 करोड़ 2 लाख 60 हजार 204 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं, अब तक 11.21 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा संक्रमित पांच देश अमेरिका, भारत, ब्राजील, रूस और अर्जेंटीना में ही कुल मामलों का 58% यानी 2.35 करोड़ केस हैं। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 22 हजार 409 हो गया है। यहां अब तक 43 हजार 646 मौतें हुई हैं। वहीं, ब्रिटेन की सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने चेतावनी दी है कि उन्हें लगता है कि कोरोना संक्रमण वैक्सीन से भी खत्म नहीं होगा और हर साल फ्लू की तरह हमारे सामने आएगा। वैज्ञानिक सर पैट्रिक वलांस ने ब्रिटेन के सासंदों की एक कमेटी को यह जानकारी दी है।

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सर पैट्रिक वलांस ने बताया कि मंत्री और एक्सपर्ट्स को बड़े-बड़े दावे नहीं करने चाहिए और वैक्सीन से जुड़ी असल जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वसंत से पहले वैक्सीन आने की संभावना नहीं है।

इससे पहले ब्रिटेन के मशहूर प्रोफेसर क्रिस विट्टी ने भी कहा था कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई लंबे वक्त तक चलेगी। वहीं, सर पैट्रिक वलांस ने यह भी कहा कि कोरोना के अलावा फ्लू महामारी ब्रिटेन के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर सर पैट्रिक वलांस ने कहा कि उन्हें लगता है कि इसकी संभावना बहुत कम है कि ऐसी वैक्सीन मिलेगी जो कोरोना को पूरी तरह मिटाने में सफल हो जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वैक्सीन से कोरोना संक्रमण की संभावना कम होगी और लोग गंभीर बीमार कम पड़ेंगे। वलांस ने यह भी कहा कि फ्लू, एचआईवी और मलेरिया के वायरस की तरह कोरोना महामारी भी एन्डेमिक में बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना इसलिए पूरी तरह खत्म नहीं होगा क्योंकि यह बहुत बड़े पैमाने पर पहले ही फैल चुका है।

चीन: 11 वैक्सीन तैयार की जा रही

चीन (China) ने अपने इमरजेंसी कोरोना वैक्सीन को तीन शहरों में इस्तेमाल की इजाजत दी है। इनके नाम यिवू, निंगबो और शेओक्सिंग हैं। ये सभी शहर जेझियांग राज्य में हैं। पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद आम लोगों के बीच वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा। चीन में 11 वैक्सीन तैयार की जा रही हैं। ये सभी ट्रायल के अलग-अलग स्टेज में हैं। इनमें से कुछ को इमरजेंसी में इस्तेमाल की इजाजत दी गई है। बाकी को मंजूरी मिलने का इंतजार है। अब तक चीन में 85 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 4634 मौतें हुई हैं।

भारत में मरीजों की संख्या 75.94 लाख

आपको बता दे, भारत संक्रमण के मामले कम हो रहे है। देश में सोमवार को 44 हजार 747 केस मिले, 69 हजार 237 मरीज ठीक हुए और 586 की मौत हो गई। बीत दो महीने में नए केसों का यह तीसरा सबसे कम आंकड़ा है। इससे पहले 24 अगस्त को 59 हजार 696 केस आए थे। 12 अक्टूबर को 54 हजार 262 केस आए। बीते तीन महीने में छठी बार 60 हजार से कम केस आए हैं। देश में अब तक 75.94 लाख केस मिले चुके हैं और 1.15 लाख मौतें हो चुकी हैं। फिलहाल, कोरोना के कुल एक्टिव केस 7 लाख 47 हजार 478 हैं। नए केस लगातार कम हो रहे हैं।

एक्टिव केस 40 हजार रह जाएंगे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों से कोविड के मामलों का प्रिडिक्शन मॉडल तैयार करवाया है। उनकी रिसर्च में सामने आया है कि भारत में कोविड के मामलों में अगले 3-4 महीने तक गिरावट जारी रहेगी। फरवरी तक एक्टिव केस 40 हजार रह जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# फरवरी-2021 तक भारत की आधी आबादी को हो सकती है कोरोना संक्रमित : सरकारी पैनल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com