उत्तराखंड में भूकंप, तीव्रता 5.5, दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके
By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 Dec 2017 10:04:53
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार रात 8.45 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड में था। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भूकंप का केंद्र उत्तराखंड में था और इसके झटके दिल्ली और एनसीआर में महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र 30 किलोमीटर गहरा था और इसके झटके सामान्य माने गए हैं। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले मंगलवार को राज्य में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।