छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर हमला, 2 जवान सहित एक कैमरामैन की मौत
By: Priyanka Maheshwari Tue, 30 Oct 2018 1:28:04
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा दूरदर्शन की टीम पर हमले की खबर सामने आई है, जिमसें दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मौत हो गई है। बस्तर के धूर नक्सल इलाका बस्तर से एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त दूरदर्शन की टीम पर यह हमला हुआ उससे कुछ देर पहले ही इलाके में नक्सलियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही थी। जिसमें कुछ जवानों के घायल होने और दो जवानों की जान जाने की भी खबर है। इसके अलावा एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक के भी शहीद होने की खबर है। एसपी घटना स्थल के लिए रवाना। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में फंसी मीडिया कर्मियों की टीम।
कैसे हुआ हमला
दरअसल दंतेवाड़ा जिले के निलवाया क्षेत्र में थाना अरनपुर से सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी के माओवादियों के एम्बुश की चपेट में आने से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुए एक्सचेंज आफ फायर में एक उप निरीक्षक रूद्र प्रताप, एक सहायक आरक्षक मंगलू तथा मीडिया से संबंधित कैमरा मैन अच्युदानंद शहीद हो गए तथा आरक्षक विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश गौतम घायल हो गए। घायलों को मौके से लाया जा रहा है। दंतेवाड़ा एसपी भी घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दूरदर्शन की टीम दिल्ली से रमन सरकार की विकास की गाथा सूट करने आई थी।
#UPDATE Two security personnel have also lost their lives in the attack by Naxals in Dantewada's Aranpur #Chhattisgarh https://t.co/VbvIfLHkFn
— ANI (@ANI) October 30, 2018