दिल्ली हिंसा : BJP सांसद गौतम गंभीर बोले- अगर कपिल मिश्रा का हाथ है तो उनके खिलाफ मुकदमा होगा

By: Pinki Tue, 25 Feb 2020 1:11:49

दिल्ली हिंसा :  BJP सांसद गौतम गंभीर बोले- अगर कपिल मिश्रा का हाथ है तो उनके खिलाफ मुकदमा होगा

दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में 1 महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। तो वहीं मरने वालों की संख्या 7 तक जा पहुंची है। इस हिंसा की चपेट में आने से 100 से अधिक लोग घायल हैं। उत्तर पूर्वी जिले में हिंसा की शुरुआत 22 फरवरी को हुई थी। जाफराबाद से शुरू हिंसा की जो आग भड़की, धीरे-धीरे अब वो दूसरे इलाकों में भी फैलती जा रही है। सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जमकर उपद्रव हुआ। दो दिन से लगातार दिल्ली में हो रही हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर ने कपिल मिश्रा पर कार्रवाई करने की मांग की है। गौतम गंभीर ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह इंसान कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई भी, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। गौतम गंभीर ने कहा कि नार्थ ईस्ट जिले में जो लोग हिंसा में शामिल हैं, चाहे वह कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लेकर किसी भी पार्टी में हो, उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा। अगर कपिल मिश्रा का भी हाथ होगा तो उनके खिलाफ भी मुकदमा करेंगे।

दिल्ली हिंसा पर बोले केजरीवाल - इससे कोई भी समाधान नहीं निकलेगा, सबका हो रहा है नुकसान

CAA Protest : दिल्ली के मौजपुर, भजनपुरा और जाफराबाद में हुई हिंसा की तस्वीरें

क्या कहा था कपिल मिश्रा ने

दरअसल, 22 जनवरी को शाहीन बाग के बाद जाफराबाद और चांद बाग में रोड बंद किए जाने के खिलाफ सड़क पर उतरे कपिल मिश्रा ने धमकी दी थी किदिल्ली पुलिस तीन दिन के अंदर रास्तों को खाली कराए।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बाद वापस जाने तक हम यहां से शांतिपूर्वक जा रहे हैं, लेकिन अगर तीन दिन में रास्ते खाली नहीं हुए, तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे। इसके बाद हम दिल्ली पुलिस की नहीं सुनेंगे। कपिल मिश्रा के बयान के बाद हिंसा भड़क उठी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com