केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह, जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

By: Pinki Sun, 16 Feb 2020 09:01:58

केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह, जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ट्रैफिक और सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। पुलिसकर्मियों की तैनाती ट्रैफिक और सिक्योरिटी के मद्देनजर ही की गई है। ये इंतजाम सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लागू रहेंगे।

आपको बता दे, अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रामलीला मैदान और उसके आसपास के इलाके में बहुस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शपथ समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होगा। केजरीवाल के साथ उनके 6 मंत्री भी शपथ लेंगे। समारोह कई मायनों में खास होगा। अरविंद केजरीवाल ऑडियो और वीडियो के जरिए दिल्लीवालों से अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके शपथ समारोह में पहुंचे। मैदान में करीब 45 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। सभी कुर्सियां किसी वीआईपी गेस्ट के लिए नहीं बल्कि दिल्ली की उस जनता के लिए लगाई गई हैं जिसने दिल्ली के सिंहासन पर आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बैठा दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 और बीजेपी को महज 8 सीटें मिलीं।

केजरीवाल तीसरी बार लेंगे CM पद की शपथ, इन खास 50 मेहमानों पर रहेगी सबकी नजर

जाने क्यों खास है अरविंद केजरीवाल के लिए रामलीला मैदान?

बसों की सामान्य पार्किंग के लिए माता सुंदरी रोड पॉवर हाउस, सिविक सेंटर के अंदर और पीछे की ओर जगह तय की गई है। राजघाट और दिल्ली गेट चौक से गुरु नानक देव चौक वाया जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर व्यावसायिक वाहन और बसों की एंट्री बैन रहेगी। छत्ता रेल से दिल्ली गेट चौक वाया नेताजी सुभाष मार्ग पर बसों की आवाजाही नहीं हो पाएगी। इसी तरह वेलोड्रोम रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग, राजघाट और समता स्थल के सर्विस रोड पर भी बसों को पार्क किया जा सकता है। पहाड़गंज से अजमेरी गेट वाया डीबीजी रोड की बसों पर भी पूरी तरह बैन रहेगा। गौरतलब है कि केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली शासन में योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 50 प्रतिनिधियों को न्योता दिया है। ये सभी नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा करेंगे। मीडिया और उसके साथ मौजूद अन्य वाहनों को जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर खड़े होने की इजाजत होगी, जो रामलीला मैदान के गेट नंबर 2 के पीछे और कमला मार्केट के कुछ इलाके तक है।

अधिकारियों के मुताबिक, रामलीला मैदान और उसके आसपास लगभग 5,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, 125 सीसीटीवी कैमरे और 12 एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं, 45 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। समारोह को खड़े होकर देखने के लिए भी मैदान में पर्याप्त जगह रहेगी। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि पीएम मोदी रविवार को वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके अलावा AAP ने चुनाव परिणाम के दिन पार्टी कार्यालय परिसर में अपने पिता के साथ केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के 'छोटे मफलरमैन' अव्यान तोमर को भी खासतौर से आमंत्रित किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com