दिल्ली / बढ़ते संक्रमण से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 241, 66 जोन अब तक किए गए डीकंटेन

By: Pinki Sun, 14 June 2020 09:16:46

दिल्ली / बढ़ते संक्रमण से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 241, 66 जोन अब तक किए गए डीकंटेन

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस अब रफ्तार पकड़ चुका है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,134 नए मामले आए हैं। वहीं इस दौरान 57 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 38 हजार को पार कर गई है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने कंटेनमेंट जोन की संख्या को भी बढ़ा दिया है। अब यह संख्या बढ़कर 241 हो गई है। वहीं 66 जोन को अभी तक डीकंटेन किया गया है। उत्तर दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की सबसे ज्यादा संख्या है। यहां क्रमश: 36 और 34 है। जबकि दक्षिण दिल्ली में यह संख्या 32 है।

अमित शाह की आज दो बड़ी बैठक

वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे होने वाली इस उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे। शनिवार को अमित शाह के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, 'गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन दिल्ली में कोरोना के संदर्भ में स्थिति की समीक्षा के लिये दिल्ली के उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एसडीएमए के सदस्यों के साथ रविवार 14 जून की सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। इस दौरान मीटिंग में एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।'

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक और बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम 5 बजे होने वाली है। इस बैठक में दिल्ली नगर निगम के सभी मेयर रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली के उप राज्यपाल इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी होंगे।

10 हजार बिस्तरों वाला अस्थायी अस्पताल

इस बीच दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दक्षिणी दिल्ली में विशाल तंबू में कोरोना वायरस रोगियों के लिये 10 हजार बिस्तरों वाला अस्थायी अस्पताल तैयार करने की योजना बना रही है। यह प्रस्तावित अस्पताल आध्यात्मिक संगठन स्वामी सत्संग ब्यास के दक्षिणी दिल्ली स्थित परिसर में बनाया जाएगा। राधा स्वामी सत्संग, भाटी माइंस के सचिव विकास सेठी ने शनिवार को कहा कि संगठन का हरा-भरा परिसर दिल्ली-हरियाणा सीमा के नजदीक स्थित है।

कोविड-19 अस्पताल की लंबाई 1700 फुट जबकि चौड़ाई 700 फुट होगी। सेठी ने कहा कि यह इस तरह का दिल्ली का सबसे बड़ा अस्थायी अस्पताल होगा। जून के अंत तक इसका काम पूरा हो जाने की संभावना है। सेठी ने कहा कि धातु के तंबुओं में बत्तियां और पंखे लगा दिये गए हैं। गर्मी को देखते हुए कूलरों की जरूरत पड़ेगी। परिसर में स्थित भवन में चिकित्सा कर्मियों को भी ठहराया जा सकता है। बता दें कि संगठन ने दो-तीन दिन पहले अपने परिसर में अस्थायी अस्पताल बनाने की अनुमति दी थी।

मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 38,958

बता दे, राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 38,958 हो चुकी है। दिल्ली में इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1271 लोग जान गंवा चुके हैं। एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली में अब तक 14945 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मरीजों के लिए वेंटिलेटर और अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाएं। इतना ही नहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संकट, अस्पतालों की स्थिति, शवों के साथ बर्ताव को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार भी लगाई थी। अदालत का कहना था कि दिल्ली में जिस तरह से शवों का रखरखाव हो रहा है, वो काफी दुखी करने वाला है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com