दिल्ली : पर्यावरण मंत्री गोपाल राय हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

By: Pinki Thu, 26 Nov 2020 4:43:04

दिल्ली : पर्यावरण मंत्री गोपाल राय हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब पर्यावरण मंत्री गोपाल राय संक्रमित हो गए हैं। गोपाल राय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। गोपाल राय का कोरोना इलाज जारी है। संक्रमण के लक्षण होने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी, जिसमें कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

गोपाल राय ने ट्वीट कर लिखा- 'शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।'

बता दें कि कोरोना (Coronavirus) को लेकर दिल्ली में अब तक का सबसे बड़े कोरोना सर्वे (Corona Survey) हो रहा है। 20 से 24 नवंबर तक के सर्वे के नतीजे भी सामने आ चुके हैं। अभी तक 57 लाख से ज़्यादा लोगों पर यह सर्वे हो चुका है। चौंकाने वाली बात यह है कि सर्वे के दौरान कुल 13,516 लोग लक्षण वाले पाए गए। इतना ही नहीं इनके 8413 कॉन्टेक्ट्स की भी पहचान की गई।

5 दिन तक ऐसे चला सबसे बड़ा सर्वे

दिल्ली में कोरोना को लेकर घर-घर यह सर्वे हुआ है। कोरोना को लेकर होने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा सर्वे था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच हुई बैठक में इस सर्वे पर सहमति बनी थी। सर्वे के दौरान 9500 टीम 13 से 14 लाख घरों में गईं। हर टीम में 3 लोग थे। यह दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम थीं। दिल्ली के 11 ज़िलों में करीब 57 लाख लोगों की सर्वे के दौरन जांच की गई। यानी यह दिल्ली की चौथाई आबादी पर सर्वे हुआ है। खास बात यह है कि घनी आबादी और कंटेनमेंट ज़ोन में रहने वाले लोगों को भी सर्वे शामिल किया गया। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों पर नीति आयोग ने एक टिप्पणी की थी। इसी कड़ी में इस सर्वे को अहम मान जा रहा है।

दिल्ली में लग सकता है नाइट कर्फ्यू

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। आज दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में अदालत के सवालों के जवाब में केजरीवाल सरकार की ओर से कहा गया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने बाकी राज्यों की तरह नाइट कर्फ्यू लगाने पर केजरीवाल सरकार से सवाल जवाब किया। इस पर दिल्ली सरकार ने कहा कि हम अभी किसी भी तरह के कर्फ्यू लगाने के फैसले पर नहीं पहुंचे हैं, हालांकि नाइट कर्फ्यू पर विचार किया जा रहा है, लेकिन कोरोना के हालात को देखने के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा।

दिल्ली में कोरोना के हालात में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि आईसीयू बेड को लेकर हमारे पिछले आदेश पर आपका अनुपालन अपर्याप्त है। इस पर दिल्ली सरकार ने कहा कि 6-8 दिनों में दिल्ली के अंदर आईसीयू बेड की संख्या बढ़ जाएगी। सरकार ने कहा कि हम RWA के साथ भी बात कर रहे हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि आपने कोरोना नियमों के उल्लंघन के दौरान वसूले गए रकम का क्या किया? एक अच्छे कारण के लिए इसका इस्तेमाल करें। पैसे का नकद लेनदेन न करें, इसके लिए पोर्टल बनाएं। हाई कोर्ट ने कहा कि कई लोगों की जान चली जाने के बाद दिल्ली सरकार ने RTPCR टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी की है।

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि कोरोना के नियमों का जो लोग उल्लंघन कर रहे हैं और उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है, उन पैसों का क्या हो रहा है? अच्छे कॉज में उन पैसों का इस्तेमाल करें। हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि कई लोगों की जान जाने और कोर्ट की फटकार के बाद आप ने आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाया। दिल्ली हाईकोर्ट केजरीवाल सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं थी। लिहाजा अदालत ने फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर की।

ये भी पढ़े :

# कोरोना संकट: दिल्ली में लग सकता है नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी

# Fact Check: PM मोदी का वीडियो बताकर BJP नेता ने शेयर किया अयंगर का योग VIDEO

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com