दिल्ली : हार में छिपी है बीजेपी की लिए एक अच्छी खबर

By: Pinki Thu, 13 Feb 2020 09:11:55

दिल्ली :  हार में छिपी है बीजेपी की लिए एक अच्छी खबर

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने 62 सीटों पर जीत के साथ लगातार तीसरी बार वापसी की है। लेकिन जहां तक वोट शेयर की बात करें तो 38 सीटों पर आप का वोट शेयर घटा है। हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में 5 सीटें ऐसी हैं जहां आप ने 10% से ज्यादा वोट शेयर बढ़ाया है। वहीं भले ही बीजेपी को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन वोट शेयर में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली के नतीजों के विश्लेषण से पता चलता है कि बीजेपी भले ही बुरी तरह चुनाव हार गई हो लेकिन उसे ज्यादातर विधानसभा सीटों पर अच्छी बढ़त बनाई और उसका वोट शेयर बढ़ा है। दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने इस बार 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा बीजेपी का 63 सीटों पर वोट शेयर बढ़ा है। 20 सीटों पर बीजेपी ने 2015 चुनाव की तुलना में 10% से ज्यादा वोट शेयर बढ़ाया है। बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट शेयर नजफगढ़ सीट पर बढ़ाया है। यहां पिछली चुनाव की तुलना में उसका वोट शेयर 21.5% बढ़ा है।

delhi legislative assembly result,bjp gains vote share in delhi,bjp gains vote share,delhi news,delhi bhp,amit shah,narendra modi,news ,दिल्ली में बीजेपी का बढ़ा वोट शेयर, आम आदमी पार्टी, अवरिंद केजरीवाल

वहीं, कांग्रेस लगातार दूसरी बार दिल्ली में अपना खाता खोल पाने में असलफ रही है। पार्टी के 63 उम्मीदवार अपनी जमानत गंवा बैठे। कांग्रेस ने 63 सीटों पर अपने वोट शेयर गंवाए हैं।

delhi legislative assembly result,bjp gains vote share in delhi,bjp gains vote share,delhi news,delhi bhp,amit shah,narendra modi,news ,दिल्ली में बीजेपी का बढ़ा वोट शेयर, आम आदमी पार्टी, अवरिंद केजरीवाल

आपको बता दे, दिल्ली के लोगों ने आप को जमकर समर्थन दिया है। उसे कुल पड़े मत में 49,74,522 लोगों का समर्थन मिला है। बीजेपी को 35,75,430 एवं कांग्रेस को 3,95,924 लोगों का समर्थन मिला है। गौरतलब है कि 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में पूरी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com