दिल्ली : क्वारैंटाइन सेंटर में जमातियों की शर्मनाक हरकत, पेशाब भरी बोतल फेंकी, मेडिकल स्टाफ पर थूका

By: Pinki Thu, 09 Apr 2020 1:20:49

दिल्ली : क्वारैंटाइन सेंटर में जमातियों की शर्मनाक हरकत,  पेशाब भरी बोतल फेंकी, मेडिकल स्टाफ पर थूका

क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती तब्लीगी जमातियों का मेडिकल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में ताजा मामला दिल्ली के द्वारका स्थित क्वारेंटाइट सेंटर से सामने आया है। यहां भर्ती जमातियों ने पेशाब भरी बोतल फेंकी। वहीं, बक्करवाला सेंटर में एक जमाती ने मेडिकल स्टाफ पर थूका। शिकायत के बाद दोनों मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

द्वारका सेक्टर-16 में 198 और बक्करवाला में 120 जमाती क्वारैंटाइन हैं। द्वारका सेक्टर 16 स्थित क्वारेंटाइट सेंटर में ड्यूटी पर तैनात सिविल डिफेंस के स्टाफ को पंप हाउस की छत पर 3 बोतलें मिली थी। इसमें से एक मे पेशाब भरा हुआ था। इसकी शिकायत सेंटर इंचार्ज से मिलने के बाद द्वारका नॉर्थ थाने में केस दर्ज किया गया। हालांकि, इस घटना की अब तक कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।

कोरोना संक्रमण का दायरा दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 669 पहुंच गया है। इसमें 426 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोग है। इस महामारी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ हॉटस्पॉट की पहचान की है, जिन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है। कोशिश है कि जल्द से जल्द दिल्ली एनसीआर में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जाए। जमातियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद दिल्ली में इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

बंगाली मार्केट में 4 कोरोना मामले

दिल्ली के बंगाली मार्केट में बंगाली पेस्ट्री शॉप में लॉकडाउन के बावजूद मजदूर काम कर रहे थे। जैसे ही ये सूचना मिली, पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। इस इलाके में अब तक 4 लोगों में कोरोना वायरस फैलने की पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि इस पेस्ट्री शॉप में 35 मजदूर मिले हैं।

शाहजहांबाद अपार्टमेंट का हो रहा सैनिटाइजेशन

द्वारका सेक्टर-11 के शाहजहांबाद अपार्टमेंट को संक्रमण जोन घोषित किया जा चुका है। यहां पर हर तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध है। इसे सील किया जा चुका है। अब वहां पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इमरजेंसी विभाग में पोस्टेड 2 डॉक्टरों पर कोरोना वायरस फैलाना का आरोप लगाते हुए गौतम नगर में उनके पड़ोसियों ने बदसलूकी की थी। यह घटना तब हुई जब वह रात में 9:30 बजे फल खरीदने के लिए बाहर गई थीं। जब महिला डॉक्टरों ने लोगों का विरोध किया एक पड़ोसी ने हाथापाई भी की। 44 साल के एक शख्स को अब दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एफआईआर दर्ज कर दी गई है। महिला डॉक्टरों ने कहा- 'हम फल खरीद रहे थे, तभी एक आदमी ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि दूर रहो। उसने हम पर कोरोना वायरस फैलाना का आरोप लगाया और हमें धक्का दे दिया।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com