पेट में छिपाकर लाए 10 करोड़ की ड्रग्स, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, 10 दर्जन केले खिलाकर निकलवाई

By: Pinki Mon, 13 Jan 2020 10:23:14

पेट में छिपाकर लाए 10 करोड़ की ड्रग्स, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, 10 दर्जन केले खिलाकर निकलवाई

दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान से ड्रग्स (हेरोइन) लानेवाले एक गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग ड्रग्स वाली कैपसूल पेट में छिपाकर लेकर आते थे। इसके बदले इन्हें लाख-लाख रुपये तक मिलते थे। इन 7 लोगों के पेट से कुल 177 कैपसूल बरामद किए गए है जिनकी कीमत 10 करोड़ के करीब बताई जा रही है। इसके अलावा दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है ये लोग भारत मे ही रहते थे और इन लोगों से ड्रग्स रिसीव करते थे। अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये भारत में ही रहते थे, इन्हें रिसीवर बताया गया है। इन सभी लोगों को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पकड़ा है। शक होने पर इन लोगों की तलाशी ली गई। सामान से कुछ नहीं मिलने के बाद इनको स्कैनिंग और एक्स-रे के लिए भेजा गया। जिसके बाद इन लोगों के पेट में ड्रग्स वाली कैपसूल दिखी जिसके बाद कैपसूल को पेट से निकालने के लिए इन सभी लोगों को 10 दर्जन केले खिलाए गए।

डॉक्टरों ने रहमतुल्लाह से 28 कैपसूल, फैज से 38, हबीबुल्लाह और वदूद दोनों से 15, अब्दुल हमीद से 18, फजल अहमद से 37 और नूरजई कबीर से 26 कैपसूल बरामद की।

heroin in stomach,drugs,delhi drugs,delhi crime,crime,crime news in hindi,news,news in hindi ,पेट में ड्रग्स, दिल्ली ड्रग्स

ये गोलियां पेट में कैसे गई? इसकी जानकारी भी गिरोह के लोगों ने ही दी। उनके मुताबिक, शहद और एक स्पेशल तेल की मदद से उनक गोलियों को पेट में डाला गया था। ये लोग अफगानिस्तान से दिल्ली तक बिना कुछ खाये-पिये आए। इनका प्लान था कि सभी 177 कैपसूल्स होटल में जाकर निकाल लेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com