इंदौर : कोरोना वायरस संदिग्ध की पहचान के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों पर लोगों ने किया पथराव

By: Pinki Thu, 02 Apr 2020 09:27:21

इंदौर : कोरोना वायरस संदिग्ध की पहचान के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों पर लोगों ने किया पथराव

कोरोना वायरस का संकट देश में बढ़ता ही जा रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। बुधवार को इंदौर में कोरोना संक्रमित 12 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 98 तक पहुंच गई है। वहीं इंदौर से कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए शख्स की पहचान के लिए गई स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर पथराव की घटना सामने आई है। यह घटना इंदौर के टाट पट्टी बाखल इलाके की है। जहां स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव किया गया। दरअसल, इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में जब 2 डॉक्टरों, आशा कार्यकर्ता, तहसीलदार के साथ पुलिसकर्मियों की टीम कोरोना वायरस के मरीजों को जांच के लिए पहुंची तो उसी समय वहां के लोगों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया और पथराव किया।

वहां के लोगों ने पत्थरों के साथ ही लाठी डंडे और पाइप से टीम की पिटाई कर दी। इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सैकड़ों की संख्या में भीड़ दौड़ाते हुए भी नजर आई। अचानक हुए इस हमले में 2 महिला डॉक्टर भी घायल हो गई। बताया जा रहा है दोनों महिला स्वास्थ्यकर्मियों के पैरों में पत्थर से चोट लगी है।

वहीं पत्थरों से हमला करने वाले लोगों ने बैरिकेड भी तोड़ डाला। दरअसल, स्वास्थ्यकर्मियों की टीम एक ऐसे व्यक्ति की पहचान के लिए आई थी, जो कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था। लेकिन इसी दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को पथराव का सामना करना पड़ गया। हालांकि पथराव की इस घटना के बाद प्रशासन ने कदम उठाया है। इस मामले में इंदौर के छतरीपुरा इलाके में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

इंदौर में बढ़ रहे मामलों पर डॉ प्रवीण जड़िया, सीएमएचओ का कहना है कि अब इंदौर में प्राइमरी व सेकेंडरी कांटेक्ट के केस ज्यादा मिल रहे हैं। हमने उन्हें पहले ही क्वारंटाइन किया है। इस वजह से उनसे दूसरों में संक्रमण फैलने का खतरा कम है। जो भी नए केस मिल रहे हैं, उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकालकर हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को क्वरंटाइन करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com