देश में कोरोना के 3671 मामले, 283 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं घर

By: Pinki Sun, 05 Apr 2020 10:06:24

देश में कोरोना के 3671 मामले, 283 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं घर

कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के अभी तक कुल 3671 मामले सामने आ चुके है जिसमें से 283 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि जानलेवा वायरस से 99 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मिलाकर देश में अभी तक कोरोना के 3289 मामले एक्टिव है। नए मामलों में सबसे ज्यादा योगदान तब्लीगी जमात का रहा है औऱ 17 राज्यों में इस जमात की वजह से आंकड़े बढ़ गए हैं।

संकट की इस घड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर एकजुटता का संदेश देने के लिए आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए देशवासी अपने घर की लाइटें बंद रखेंगे। इसके अलावा 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का 12वां दिन है।

एमपी में 3 नए मामले

मध्य प्रदेश में बड़वानी के सेंधवा में 3 मरीजों में कोरोनो वायरस की पु्ष्टि हुई है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने बताया, 'वे एक 90 वर्षीय शख्स के परिजन है जो सऊदी अरब से लौटे हैं। हालांकि, उनकी प्रतीक्षा की जा रही है। हम उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल एकत्र कर रहे हैं। बता दे, मध्य प्रदेश से अभी तक 179 मामले सामने आ चुके है जिसमें से 168 मामले एक्टिव है वहीं इस जानलेवा वायरस ने 11 लोगों की जान ले ली है। मध्य प्रदेश के इंदौर में सबसे ज्यादा 128 मामले सामने आ चुके है वहीं भोपाल में 15 और मोरेना में 12 मामले सामने आ चुके है। वहीं, बीते 17 मार्च को दुबई में वेटर का काम करने वाला युवक अपनी दादी के श्राद्ध में शामिल होने मुरैना आया था। 20 मार्च को हुए तेरहवीं में 1000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन इन लोगों की पहचान कर जांच कर रहा है। मुरैना जिला प्रशासन इससे बेखबर रहा। यही वजह रही कि एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दरअसल, मुरैना जिला प्रशासन ने दुबई से आने वाले युवक की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच नहीं की थी। इसके बाद युवक और उसके परिजनों ने श्राद्ध के बहाने हजार से ज्यादा लोगों को न्योता दिया, प्रशासन को इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई। तेरहवीं के बाद जब युवक की पत्नी की तबीयत खराब हुई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब उसके दुबई से आने का खुलासा हुई। युवक के दुबई से आने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पति-पत्नी की जांच कराई गई, जिसमें दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

गुजरात में 1 और मौत, फर्म ने तैयार किए वेंटिलेटर

गुजरात में कोरोना वायरस से पीड़ित एक 61 वर्षीय महिला का आज सूरत में निधन हो गया है। फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। इस मौत के साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि गुजरात में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 105 से ज्यादा हो गई है। इनमें से ज्यादातर मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। अहमदाबाद में पांच नए मामलों के साथ ही शहर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है जो राज्य में किसी शहर में सबसे अधिक संख्या है। इसके बाद सूरत और गांधीनगर में 13-13 मामले सामने आ चुके है। गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, भावनगर, आणंद, आदि शहरों से करीब 150 लोग दिल्‍ली के तब्‍लीगी जमात के मरकज में शामिल होने आये थे। सरकार के महाधिवक्‍ता कमल त्रिवेदी के अनुसार कुछ लोगों की पहचान हो गयी है, जिनकी संख्‍या करीब 68 बतायी गयी है। डीजीपी शिवानंद झा के अनुसार तब्‍लीगी जमात में शामिल हुए लोग स्‍वेच्‍छा से सामने नहीं आ रहे हैं इसके लिये क्राइम ब्रांच व अन्‍य जांच एजेंसियों को जबरन उन्‍हें पकड़कर क्‍वारंटाइन करना पड़ रहा है। शुक्रवार को तब्‍लीगी जमात के अहमदाबाद से 57, भावनगर से 40, सूरत से 8 और मेहसाणा से 12 लोगो की पहचान कर क्‍वारंटाइन में भेजा गया था।

गुजरात के राजकोट स्थित एक फर्म ज्योति सीएनसी ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर जो 'धमन 1' नाम के वेंटिलेटर बनाए थे उनका सफलता पूर्वक परीक्षण कर लिया है। यह फर्म गुजरात सरकार को 1000 वेंटिलेटर मुफ्त देगी। एक वेंटिलेटर की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।

असम ने तैनात किए ड्रोन

असम में कोविड 19(Covid-19) की वजह से लगे लॉकडाउन की स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस ने गुवाहाटी में ड्रोन कैमरे तैनात किए हैं। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त एमपी गुप्ता ने कहा, "हमने 75 लोगों को गिरफ्तार किया है और लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में लगभग 2000 वाहनों को जब्त किया है।" असम की बात करे तो अब तक 26 संक्रमित मामले सामने आ चुके है।

असम के गोलाघाट जिले के सिविल अस्पताल प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन में रखे गए मरीजों द्वारा क्वॉरेंटाइन वार्ड में और खिड़कियों से बाहर थूकने की शिकायत की। बता दें कि राज्य में 42 लोगों को कारंटाइंड किया गया है। यह सभी लोग उन 8 लोगों के संपर्क में आए थे जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत की थी। अधिकारियों ने बताया कि कि मरीजों ने मेडिकल स्टाफ पर भी थूका।

राजस्थान में कोरोना वायरस

राजस्थान से 204 कोरोना से संक्रमित केस सामने आ चुके। सबसे ज्यादा 55 केस जयपुर में मिले हैं। इसके बाद 25 केस भीलवाड़ा और 17-17 केस टोंक व पाली में मिल चुके हैं। 18 जिलों में कोरोना फैल चुका है। अब तक 4 लोग दम भी तोड़ चुके हैं। वहीं इसके साथ ही राजस्थान में स्वाइन फ्लू भी पैर पसार चुका है। इससे डॉक्टरों की चिंताएं और बढ़ गई हैं। क्योंकि जनवरी से अब तक प्रदेश में 116 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से एक मरीज की तो मौत भी हो चुकी है। अकेले जयपुर में स्वाइन फ्लू के 71 मरीज आ चुके हैं। जयपुर ही कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ है। ऐसे में दिक्कतें और बढ़ गई हैं।

राजस्थान के भीलवाड़ा में कुल 26 संक्रमित मिले थे। इनमें से 17 की रिपोर्ट अब निगेटिव है। इसमें से शुक्रवार को 9 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जब कोरोना के मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा था तब भीलवाड़ा के कलेक्टर राजेंद्र भट्ट खुद मौजूद थे। जिन्होंने घर लौट रहे मरीजों को गुलाब के फूल दिए। वहीं, मरीजों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों और दिन-रात मेहनत करने वाले स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com