हादसा / लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी नेपाली श्रमिकों से भरी मिनी बस, 10 घायल, 7 की हालत गंभीर

By: Pinki Tue, 19 May 2020 7:09:07

हादसा / लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी नेपाली श्रमिकों से भरी मिनी बस, 10 घायल, 7 की हालत गंभीर

श्रमिकों के साथ सड़कों पर हो रहे हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे। ताजा घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की है जहां मंगलवार को प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 7 की हालत गंभीर है। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मिनी बस में सवार सभी लोग पानीपत से नेपाल जा रहे थे। बस में सवार नेपाल के भीमराव पुत्र वासुदेव, कमला पत्नी भीमराव, अंकिता पुत्री भीमराव, उमा मोहरा पत्नी पारस मोहरा, हिमांशु पुत्र पारस मोहरा, गणेश पुत्र थम्मन, विष्णु पुत्र गणेश, बसंत पुत्र गणेश, तिनका पत्नी हमराम व आयुषी पुत्री हमराम गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को यूपीडा के कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां उनका इलाज किया जा रहा है।

नेपाल के रहने वाले कामगार श्रमिक पानीपत में चाइनीज फूड का काम करके अपना गुजारा करते थे। लॉकडाउन के दौरान काम बंद हो जाने के बाद सभी विदेशी श्रमिक एक मिनी बस करके नेपाल अपने घर के लिए चले थे। जब उनकी बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला झावर के निकट 156 कट पर पहुंची थी कि इसी बीच चालक को झपकी लग गई जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com