राजस्थान / जयपुर फिर प्रदेश में नं. 1, सोमवार को मिले 345 नए केस; कुल 15334, जोधपुर 15300

By: Pinki Tue, 15 Sept 2020 10:37:55

राजस्थान / जयपुर फिर प्रदेश में नं. 1, सोमवार को मिले 345 नए केस; कुल 15334, जोधपुर 15300

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। सोमवार को 1730 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 104138 पहुंच गया। वहीं, 14 लोगों की मौत भी हुई। इसके साथ ही मौत का कुल आंकड़ा 1 हजार 250 पहुंच गया। सोमवार को जयपुर में 345 नए कोरोना मरीज मिले। 2 मरीजों की मौत भी हुई। सितंबर के पिछले 14 दिनों में जयपुर में 12 बार 300 से ज्यादा मरीज मिल चुके है। हालात ये हैं कि जोधपुर को पछाड़कर जयपुर फिर से संक्रमित मरीजों की गिनती में नंबर वन पर पहुंच गया है। जयपुर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 15 हजार 334 पहुंच गया है। वहीं, जोधपुर में कुल मरीज 15 हजार 300 है। यहां कुल मौतें 123 हैं, जबकि जयपुर में मृतक संख्या 300 पार हो चुकी है। जयपुर के अस्पतालों में मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहे हैं। सरकारी स्तर पर एसएमएस, आरयूएचएस और निजी स्तर पर महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जेएनयू, नारायणा हृदयालय, बी. लाल, एसडीएमएच, कृष्णा डायग्नोस्टिक, सूर्यम, ओके लैब और रिलायबल डायग्नोस्टिक सेंटर। प्रदेशभर में 25 सरकारी एवं सात निजी लैब संचालित है। अब तक 21 जिलों में निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है।

कोविड टेस्टिंग की बात करें तो मई, जून और जुलाई में जोधपुर आगे था, लेकिन 14 सितंबर तक के आंकड़ों के हिसाब से जयपुर आगे है।

कहां-कितने पॉजिटिव

सांगानेर-69, मानसरोवर-48, मालवीय नगर-42, जगतपुरा-34, दुर्गापुरा-24, बगरु-12, टोंक रोड-11, वैशाली नगर-9, गोपालपुरा, सोडाला में 8-8, भांकरोटा-7, जेएलएन मार्ग, जोबनेर में 5-5, दूदू, झालाना, सीतापुरा में 4-4, बस्सी, गुर्जर की थड़ी, जवाहर नगर, लाल कोठी, लूनियावास, टोंक फाटक, त्रिवेणी मगर मेें 3-3, चाकसू, फागी, राजापार्क में दो-दो, बनीपार्क, बापू नगर, चांदपोल, सिविल लाइंस, सी-स्कीम, घाटगेट, गोनेर रोड, हरमाड़ा, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, फुलेरा, सांभर, सिंधी कैंप, सिरसी में 1-1 संक्रमित मिला।

आपको बता दे, जयपुर के अलावा सोमवार को जोधपुर में 245, कोटा में 146, अलवर में 129, अजमेर में 122, भीलवाड़ा में 83, बीकानेर में 66, उदयपुर में 56, नागौर में 49, पाली में 47, सीकर में 44, बांसवाड़ा में 38, बूंदी में 32, हनुमानगढ़ में 34, सवाई माधोपुर में 28, चित्तौड़गढ़ में 28, गंगानगर और चूरू में 23-23, जालौर में 22, बारां में 21, टोंक में 19, झालावाड़ में 18, झुंझुनू में 17, डूंगरपुर में 16, सिरोही और राजसमंद में 14-14, भरतपुर में 12, धौलपुर और बाड़मेर में 10-10, करौली में 8, जैसलमेर में 7, प्रतापगढ़ में 3, दौसा में 1 संक्रमित मिले। वहीं, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर और जयपुर में 2-2, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, सीकर, उदयपुर, करौली में 1-1 की मौत हुई।

जयपुर के अलावा प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 15 हजार 300 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद अलवर में 9 हजार 144 केस सामने आए हैं। इसी तरह, अजमेर में 5388, बांसवाड़ा में 908, बारां में 1 हजार 29, बाड़मेर में 2 हजार 505, भरतपुर में 3 हजार 940, भीलवाड़ा में 2 हजार 630, बीकानेर में 5 हजार 313, बूंदी में 986, चित्तौड़गढ़ में 1 हजार 295, चूरू में 1274, दौसा में 703, धौलपुर में 2546, डूंगरपुर में 1 हजार 319, गंगानगर में 952, हनुमानगढ़ में 600, जैसलमेर में 537, जालौर में 1 हजार 515, झालावाड़ में 2 हजार 111, झुंझुनूं में 1 हजार 276, करौली में 704, कोटा में 7 हजार 666, नागौर में 2 हजार 893, पाली में 4 हजार 635, प्रतापगढ़ में 622, राजसमंद में 1 हजार 482, सवाई माधोपुर में 707, सीकर में 3 हजार 210, सिरोही में 1 हजार 551, टोंक में 840, उदयपुर में 2 हजार 888 केस सामने आ चुके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com