कोरोना वायरस : अमेरिका में एक दिन में सामने आए 10 हजार से ज्यादा केस

By: Pinki Tue, 24 Mar 2020 5:44:29

कोरोना वायरस : अमेरिका में एक दिन में सामने आए 10 हजार से ज्यादा केस

अमेरिका (America) में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद Covid-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 43,700 तक पहुंच गयी। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चिकित्सा आपूर्ति और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। अमेरिका में पहली बार कोरोना वायरस के कारण एक दिन में 130 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और सोमवार की रात तक मृतकों की संख्या बढ़कर 550 तक पहुंच गयी। ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए चेतावनी दी कि उनकी सरकार महत्वपूर्ण मेडिकल और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के साथ-साथ सेनेटाइजर तथा मास्क आदि की जमाखोरी और कीमतें बढ़ा कर बेचे जाने पर सख्त कार्रवाई करेगी।

न्यूयार्क (New York) के गवर्नर एंड्रयू क्योमो (Andrew Cuomo) ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की सुनामी के कारण अगले दो से तीन सप्ताह में राज्य की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली चरमरा जाएगी। क्योमो ने कहा, 'न्यूयार्क शहर में हर ढाई दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुनी होती जा रही है जो सकते में डालने वाला आंकड़ा है। हमें तेजी से बढ़ते उस वक्राकार ग्राफ को समतल करना होगा, यह वक्र लहर की तरह नहीं बल्कि सुनामी की तरह है। यह लहर दस दिन से लेकर तीन सप्ताह के भीतर हमारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को चरमरा देगी।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com