कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर भयानक मंजर, हर किसी को अपने शहर-गांव जाने की आस, वीडियो

By: Pinki Sat, 28 Mar 2020 10:48:39

कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर भयानक मंजर, हर किसी को अपने शहर-गांव जाने की आस, वीडियो

कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन के चौथे दिन शनिवार को देशभर में मजदूरों का अपने-अपने घर के लिए पलायन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने दिखा। इसका बड़ा नजारा दिखा दिल्ली के आनंद बिहार बस स्टेशन पर वहां शनिवार की शाम मानों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दिल्ली के आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे पर शनिवार शाम पलायन करने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई जहां बदइंतजामी देखने को मिली। यहां जदूर, रिक्शा चालक और फैक्ट्री कर्मचारी अपने अपने गांव की ओर लौटने के लिए हजारों की तादाद में निकल पड़े हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग पैदल की अपने गांव व शहर के लिए चल पड़े हैं वहीं शनिवार को बसें चलने की सूचना पर सुबह से ही यूपी, बिहार और झारखंड जाने वाले लोग आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे पर पहुंच गए यहां पर बहुत भारी तादात में भीड़ की स्थिति है।

हालांकि सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि देश के दूसरे छोटे बड़े शहरों से भी लोगों का पलायन यूं ही जारी है। चाहे वो कानपुर हो, सोनीपत हो या फिर सिरसा या आगर मालवा। मजदूरों को कोरोना से संक्रमित हो जाने की कोई चिंता नहीं है। किसी दूसरे को संक्रमित कर देने का अंदेशा भी नहीं है। इन्हें घर जाना है, और इसीलिए बस में कैसे भी टिक जाने की बेताबी है।

आऩंद बिहार बस बड्डे पर भी मजदूरों का ऐसा ही रेला है। जेबें खाली हैं, परिवार को पालने कि चिंता ने चाल में रफ्तार ला दी है। जो मजदूर दिल्ली शहर को सुंदर बनाने के लिए अपना पसीना बहाता था, अट्टालिकाओं पर रस्सी के सहारे चढ़कर उन्हें सतरंगी बनाता था, जो मिलों में अपनी सांसों को धौंकनी बना देता था। वो मजदूर चल पड़ा है, सिर पर गठरी लादे, हाथ में बच्चा उठाए। दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल पर बहुत बड़ी तादाद में मजदूर अपने-अपने घर कस्बों और गांवों की बसों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं उन्हें उम्मीद है कि कैसे भी दिल्ली से अपने घर पहुंच जाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com