वियतनाम : न्गुएन फू त्रांग फिर से करेंगे देश का नेतृत्व, पांच वर्ष के लिए यह उनका तीसरा कार्यकाल

By: Ankur Mon, 01 Feb 2021 6:56:34

वियतनाम : न्गुएन फू त्रांग फिर से करेंगे देश का नेतृत्व, पांच वर्ष के लिए यह उनका तीसरा कार्यकाल

वियतनाम में रविवार को कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा न्गुएन फू त्रांग को फिर से देश का नेतृत्व संभलाया गया। यह उनका पांच वर्ष के लिए तीसरा कार्यकाल था। इसके साथ ही त्रांग देश के सबसे शक्तिशाली नेता बन गए हैं। कोरोना के चलते हनोई में मंगलवार को खत्म होने वाली 13वीं नेशनल पार्टी कांग्रेस के समय को एक दिन कम किया गया और इस वजह से मतदान भी तय अवधि से एक दिन पूर्व कराया गया।

वियतनाम एक दलीय कम्युनिस्ट राष्ट्र है, इसलिए पार्टी के नेता लगभग स्वत: ही सरकार का नेतृत्व प्राप्त करते हैं यद्यपि पार्टी निकायों और विधायिका में चर्चा हो सकती है। पार्टी में जमीनी स्तर पर शुरू हुई प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस में 1,587 प्रतिनिधियों का चयन हुआ। 200 सदस्यों वाली केंद्रीय समिति ने त्रांग को महासचिव और 18 सदस्यीय पोलित ब्यूरो का प्रमुख चुना जो पार्टी का शीर्ष निकाय है।

कांग्रेस प्रतिनिधियों ने समिति का निर्वाचन किया जिसने पोलित ब्यूरो की सदस्यता के लिए मतदान किया। मतदान में पोलित ब्यूरो सदस्यों की रैंकिंग तय की जाती है जिससे तय होता है कि शीर्ष चार पद- कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली का अध्यक्ष किसे मिलेंगे। इनमें महासचिव का पद सबसे शक्तिशाली है।

ये भी पढ़े :

# विश्व स्वास्थ्य संगठन का जांच दल वुहान में कर रहा जांच, किया सीफूड बाजार का दौरा

# चीन : छात्रों को उइगर में निर्देश देने पर लगी पाबंदी, शैक्षणिक संस्थानों से हटाई गई भाषा

# इस्राइल : उठी नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग, सर्द मौसम में पुलिस ने छोड़ी पानी की तेज बौछार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com