सीकर : शुद्ध के लिए युद्ध के तहत कारवाई, अवधि पार कोल्ड ड्रिंक और मिलावटी केक कराया नष्ट, लिए सैंपल

By: Ankur Sat, 07 Nov 2020 12:42:36

सीकर : शुद्ध के लिए युद्ध के तहत कारवाई, अवधि पार कोल्ड ड्रिंक और मिलावटी केक कराया नष्ट, लिए सैंपल

प्रदेश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कारवाई की जा रही हैं और इसी के तहत शुक्रवार को सीकर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्रीमाधेापुर में कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण कर जांच के लिए सात सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा ने बताया कि शुक्रवार को श्रीमाधोपुर शहर में गोशाला रोड पर अंबे जोधपुर मिष्ठान भण्डार, खण्डेला बाजार से एमके अग्रवाल, सब्जी मंडी में गणगौरी स्वीट्स, जोधपुर स्वीट होम, गोविंद मिष्ठान भण्डार, जीणमाता स्टैण्ड से गोविंद मिष्ठान भण्डार तथा स्टेशन के पास एमडी रेस्टोरेंट पर खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान प्रतिष्ठानों पर मिले अवधि पार कोल्ड ड्रिक नष्ट करवाए गए। मिठाई के पांच, खोहा एक तथा सरसों तेल का एक सैम्पल लिया गया। रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी ने जोधपुर मिष्ठान भण्डार से एक, जनता वैष्णव ढाबा से दो, एमडी रेस्टोरेंट से पांच घरेलू सिलेंडर उपयोग में लिए जाने पर जब्त किए गए।

वहीं बाट व माप विभाग की ओर से सात दुकानों के कांटे, बांट व माप का निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता, तहसीलदार महिपाल सिंह, मदन बाजिया, रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी सुनिता शर्मा, प्रवर्तन निरीक्षक अमित चौधरी तथा बाट व माप विभाग के एलएमओ भगवती लाल ने कार्रवाई की।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : पेड़ से लटका मिला रात को गायब हुए युवक का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

# कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : पेपर उपलब्ध करवाने के नाम पर ठगी, लेते थे 50 हजार रुपए एडवांस, आरोपी खुद देने वाले थे एग्जाम

# राजस्थान : कांस्टेबल परीक्षा से पहले पकड़ में आया बिहार का फर्जी परीक्षार्थी गैंग, मास्टरमाइंड एसआई फरार

# राजस्थान : बैंड कलाकारों ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को धन्यवाद देने के लिए बजाया ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के'

# राजस्थान : ये कैसी लापरवाही, बैंक में 6 लाख की लूट और कर्मचारियों को पता ही नहीं

# राजस्थान : भीषण सड़क हादसे में एक की मौत 16 घायल, बस और ट्रेलर में भिडंत, परीक्षा से वंचित हुए कई अभ्यर्थी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com