ताली बजवाने, टॉर्च जलवाने से कोरोना की समस्या दूर नहीं होगी, ज्यादा टेस्ट जरूरी : राहुल गांधी

By: Pinki Sat, 04 Apr 2020 5:54:38

ताली बजवाने,  टॉर्च जलवाने से कोरोना की समस्या दूर नहीं होगी, ज्यादा टेस्ट जरूरी : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच को लेकर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने कहा कि लोगों से ताली बजवाने और टॉर्च जलवाने से कोरोना की समस्या दूर नहीं होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को कोई परवाह ही नहीं है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग नहीं कर रहा है। लोगों से ताली बजवाने और आसमान में टॉर्च जलवाने से यह समस्या दूर होने वाली नहीं है।'

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ एक टेंपलेट भी शेयर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारत पर्याप्त जांचें नहीं कर रहा है। टेंपलेट में तमाम देशों में प्रति 10 लाख आबादी पर होने वाले टेस्ट का आंकड़ा देते हुए भारत में इसकी कम संख्या पर सवाल उठाया गया है। पूछा गया है कि भारतीयों की इतनी कम जांच क्यों हो रही है। कांग्रेस की तरफ से जारी टेंपलेट में बताया गया है कि भारत में प्रति लाख आबादी के हिसाब से सिर्फ 29 टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि बाकी देशों में यह आंकड़ा काफी ज्यादा है। पाकिस्तान में यह 67, श्रीलंका में 97, ब्रिटेन में 1891, अमेरिका में 2732, जर्मनी में 5812, इटली में 7122 और दक्षिण कोरिया में प्रति 10 लाख आबादी पर 7622 लोगों की जांच हो रही है। इसमें कहा गया है कि भारत में इसलिए इतने कम टेस्ट हो रहे हैं क्योंकि पीएम को परवाह नहीं है।

बता दे, इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी टेस्ट की दर बढ़ाए जाने की मांग कर चुकी हैं। प्रियंका गांधी ने टेस्टिंग की दर बढ़ाने को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे रोग की गंभीरता और फोकल पाइंट्स के संबंध में अधिक मूल्यवान जानकारी प्राप्त होती है। बड़े पैमाने पर शोध देश में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम के लिए मददगार साबित होंगे। सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के परिणाम प्राप्त करने के लिए इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

पीएम की दीया जलाने की अपील

पीएम मोदी ने पिछले दिनों जनता कर्फ्यू के दिन देशवासियों से शाम 5 बजे 5 मिनट तक कोरोना के खिलाफ जंग के नायकों के प्रति सम्मान के तौर पर ताली, थाली बजाने की अपील की थी। अब पीएम ने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ जंग में सामूहिकता के इजहार के लिए रविवार यानि 5 अप्रैल को रात 9 बजे लाइट बंद कर 9 मिनट तक मोमबत्ती, टॉर्च जलाने की अपील की है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com